Advertisement

गधा गाड़ी पर बैठकर दूल्‍हा-दुल्‍हन ने ली शादी में एंट्री, पाकिस्तानी जोड़े का Video Viral

पाकिस्‍तान में दूल्‍हा और दुल्‍हन ने अपनी शादी में गधा गाड़ी पर बैठकर अलहदा अंदाज में एंट्री ली. वीडियो में गधा भी माला पहने दिख रहा है. देखते ही देखते कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्‍शन देखने को मिल रहे हैं.

पाकिस्‍तान में दूल्‍हा और दुल्‍हन ने गधे पर बैठकर ली एंट्री (Credit: Instagram/ Pakistan Glitz)  पाकिस्‍तान में दूल्‍हा और दुल्‍हन ने गधे पर बैठकर ली एंट्री (Credit: Instagram/ Pakistan Glitz)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

शादी के कई वीडियो अजीबोगरीब अंदाज और दूल्‍हा-दुल्‍हन की अनूठी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इसमें दिख रहा है कि दूल्‍हा-दुल्‍हन ने शादी में गधे वाली गाड़ी पर बैठकर एंट्री ली. 

यह वायरल वीडियो पाकिस्‍तान का बताया गया है. जो दूल्‍हा और दुल्‍हन की एंट्री की वजह से छाया हुआ है. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने इस वीडियो को विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दूल्‍हा-दुल्‍हन वैवाहिक स्‍थल पर गधे वाली गाड़ी पर बैठकर एंट्री ले रहे हैं. गधा भी माला पहने हुए दिख रहा है. आसपास मौजूद लोग दूल्‍हा और दुल्‍हन का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं. शादी में मौजूद वीडियोग्राफर ने भी इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद किया. 

यहां देखें वीडियो 

 

कई लोगों ने इस अंदाज को अनोखा बताया तो कई लोगों ने कहा कि यह सस्‍ते तरीके से लोकप्रियता बटोरने का तरीका है. वहीं, कुछ यूजर्स ने माना कि जिस तरह पाकिस्‍तान में महंगाई बढ़ रही है, उसी पर यह तंज कसा गया है.

पाकिस्‍तान में हाल के दिनों में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. 'डेली पाकिस्‍तान' की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पेट्रोल की ही कीमत 22 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 272 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है. 

Advertisement

जब दूल्‍हे ने दुल्‍हन को गिफ्ट में दिया था गधा...
पाकिस्‍तान में साल 2021 में भी एक शादी खूब चर्चा में रही थी. तब एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अजलान शाह ने अपनी बेगम वारिशा को गिफ्ट में गधा दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement