Advertisement

'सीमा को लौटा दो हिंदुस्तान, नहीं तो...' पाकिस्तानी डकैत ने VIDEO जारी कर दी धमकी

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान में लोग काफी भड़के हुए हैं. एक पाकिस्तानी डकैत ने तो बाकायदा वीडियो जारी कर धमकी दी है. उसने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.

सीमा हैदर को पाकिस्तानी डकैतों ने धमकी दी (तस्वीर- ट्विटर / फाइल फोटो) सीमा हैदर को पाकिस्तानी डकैतों ने धमकी दी (तस्वीर- ट्विटर / फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को लेकर उसके मुल्क में बवाल मचा हुआ है. लोग तो उसे गद्दार बता ही रहे हैं, साथ ही अब डकैतों ने भी धमकी देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी डकैट रानो शार ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सीमा को वापस नहीं भेजा, तो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले करेंगे. उसने सिंध के रेहरकी दरबार पर भी हमले की धमकी दी है. साथ ही कहा कि हिंदुओं को भी निशाना बनाएंगे.

Advertisement

पाकिस्तानी डकैत ने वीडियो जारी कर कहा है, 'हमारी अपील है. हम कबीले वाले हैं. हमारी लड़की इधर से गई है. पाकिस्तान से इंडिया गई है. दिल्ली में गई है. ये बात समझ लो. अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे. इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो. हम बलोच कौम के हैं.' रानो शार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपशब्दों का इस्तेमाल करता भी नजर आ रहा है. 

पाकिस्तानी डकैतों ने वीडियो जारी किया (तस्वीर- ट्विटर)

चार बच्चों के साथ भारत आई

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई है. उसका कहना है कि PUBG गेम खेलते हुए उसे सचिन से प्यार हो गया. सचिन ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रहता है. सीमा को देखने के लिए लोग दूर दूर से सचिन के घर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में लोग उस पर काफी भड़क रहे हैं. सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानियों ने हैरानी जताई है. उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी. पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें भारत के सामने शर्मसार कर दिया है. वहीं कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा शुद्ध हिंदी बोल रही है तो वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement