Advertisement

शादी छोड़ प्रदर्शन करने गया दूल्हा, दुल्हन बोली- नहीं चेंज करूंगी ड्रेस!

एक राजनीतिक रैली में शामिल होने के लिए एक शख्‍स अपनी शादी छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद दुल्‍हन का बुरा हाल हो गया. एक वीडियो में अपनी पीड़ा बताते हुए वह काफी परेशान नजर आई. दुल्‍हन ने कहा कि इमरान खान को डंडे मारकर उनके होने वाले शौहर को वापस भेजना चाहिए.

दुल्‍हन सजी-धजी बैठी थी पर दूल्‍हा फरार हो गया (Credit: Syed Basit Ali-Youtube) दुल्‍हन सजी-धजी बैठी थी पर दूल्‍हा फरार हो गया (Credit: Syed Basit Ali-Youtube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

एक दूल्‍हा शादी से पहले फरार हो गया. अपनी शादी से उठकर वह एक राजनीतिक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए चला गया. दूसरी ओर, उसकी दुल्‍हन सजधजकर तैयार बैठी रही. दुल्‍हन ने आपबीती एक वीडियो में शेयर की है. दुल्‍हन ने कहा कि उनके होने वाले शौहर में कोई कमी नहीं है, वह अब भी उनका इंतजार कर रही हैं.

ये घटना पाकिस्‍तान की है. दुल्हन सिदरा नदीम का कहना है कि उनकी इजाज से शादी होनी वाली थी. लेकिन, वह इमरान खान के लॉन्‍ग मार्च में शामिल होने के लिए चले गए. सिदरा से जब पूछा गया कि क्‍या वह इमरान खान से ज्‍यादा मोहब्‍बत करता है? इस पर उन्‍होंने कहा कि लगता तो ऐसा ही है. सिदरा ने कहा कि वह तो चाहती हैं इमरान खान उसे (इजाज को) डंडे मारकर लॉन्‍ग मार्च से वापस भेजें.

Advertisement

सिदरा ने कहा कि उन्‍हें सबसे ज्‍यादा दुख इस बात का है शादी के बाद वह 'सिदरा नदीम' से 'सिदरा इजाज' होने वाली थीं, जोकि नहीं हो पाया. वह अभी भी अपने इजाज का इंतजार कर रही हैं.

सिदरा ने कहा कि अगर इजाज वापस आ जाते हैं तो वह उनके साथ जाएंगी. वह खुद भी इमरान खान को पसंद करती हैं. मुल्‍क की तरक्‍की वह भी देखना चाहती हैं.

इमरान खान निकाल रहे थे लॉन्‍ग मार्च 
पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर से इस्‍लामाबाद के बीच 'आजादी मार्च' नाम से 'लॉन्‍ग मार्च' निकाल रहे थे. इसी दौरान सिदरा का होने वाला शौहर इसमें शामिल होने के लिए चला गया था. 

यूट्यूबर सैयद बासित अली ने की दुल्‍हन से बातचीत (Credit: Syed Basit Ali-Youtube)

ये तो 'दूल्‍हा चोरी मार्च' है
हालांकि, सिदरा ने 'आजादी मार्च' को  'दूल्‍हा चोरी मार्च' भी कह दिया. सिदरा ने कहा कि उनके होने वाले शौहर के ना आने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. वह ब्‍यूटी पार्लर में अपना पैसा दे चुकी थीं. उनके घरवालों का भी काफी नुकसान हुआ है. खाने का ऑर्डर दिया जा चुका था, हॉल बुक हो चुका था.

Advertisement

सिदरा ने 'इमरान खान मेरा दूल्‍हा वापस करो', 'इमरान खान मेरा खर्चा वापस करो' जैसे नारे भी लगाए. 

पहनकर रखूंगी दुल्‍हन का लिबास
सिदरा ने कहा कि वह अब भी इजाज का इंतजार कर रही हैं. जब तक इजाज वापस नहीं आते, तब तक दुल्‍हन का लिबास पहनकर रखेंगी. सिदरा ने यहां तक कह दिया कि जो कुछ भी खर्चा हुआ है, उसका बिल भी इमरान खान को भरना चाहिए. क्‍योंकि उन्‍हीं के जलसे की वजह इजाज वहां गए.

काजी भी पहुंच चुके थे
सिदरा कहती हैं कि वह निकाह का इंतजार कर रही थीं, काजी भी पहुंच चुके थे. उन्‍हें तीन साल के बाद शादी का मौका मिला है, ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इजाज को वहां से डंडे मारकर वापस भेज देना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement