Advertisement

'हमारे कश्मीर में सिवाए गधों के...' महिला रिपोर्टर ने पाकिस्तानी की गजब बेइज्जती की! Video

पाकिस्तान से मजेदार वीडियो आने का सिलसिला अब भी जारी है. इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी शख्स भारत के बारे में ऐसी बातें बोलता है, जिसके बाद रिपोर्टर ही उसकी बोलती बंद कर देती है.

पाकिस्तानी शख्स की रिपोर्टर ने की बेइज्जती (तस्वीर- X) पाकिस्तानी शख्स की रिपोर्टर ने की बेइज्जती (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

पाकिस्तान से आए दिन मजेदार वीडियो सामने आते हैं, जिसमें लोग अजीबो गरीब बातें बोलते दिखते हैं. खासतौर पर भारत के बारे में. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के दौरान भी पाकिस्तानियों ने ऐसी बातें कहीं, जिन्हें सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इनमें से एक वीडियो में तो पाकिस्तान शख्स ने कह दिया कि वो तो पहले से ही चांद पर रह रहा है. जबकि कुछ लोग अपने ही देश के लोगों को बोलने लगे कि बड़ा सोचो चांद जैसी बातें छोटी हैं. इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में रिपोर्ट पाकिस्तानी शख्स से भारत को लेकर सवाल पूछती है. इसके जवाब में शख्स ऐसी बातें बोल देता है जिसके बाद रिपोर्टर ही उसकी बोलती बंद कर देती है. वो वीडियो में बोलता है, 'इंडिया हमारा दुश्मन है.' इस पर रिपोर्टर बोलती है कि हमने जानबूझकर भारत को दुश्मन बनाया हुआ है, वो दुश्मन नहीं है. शख्स बोलता है कि आपको नहीं पता, हर लिहाज से दुश्मन है. 

रिपोर्टर ने कैसे की बोलती बंद?

इस पर रिपोर्टर बार बार पूछती है कि कैसे दुश्मन है? शख्स की बोलती बंद करने के लिए वो कहती है, 'हमारी रोटी बंद की है? क्या किया है?' फिर शख्स बोलता है, 'कश्मीर में क्या कर रहा है?' इसके जवाब में रिपोर्टर कहती है, 'कश्मीर (पीओके) में तो जुल्म हम कर रहे हैं. न वहां पर तालीम है, न स्कूल है, न एजुकेशन है. ये जुल्म नहीं है?' 

Advertisement

इसके लिए भी शख्स भारत को ही जिम्मेदार ठहराने लगता है. इस पर रिपोर्टर बोलती है, 'उन्होंने आपको पता है? सबसे ज्यादा मेडिकल यूनिवर्सिटी कश्मीर (भारत के कश्मीर) में हैं. दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज कश्मीर में है. रेलवे स्टेशन कश्मीर में है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट कश्मीर में है. क्या बात करते हैं आप?' इसके बाद शख्स बोलता है, 'मैं समझता हूं, ये सब कश्मीर में तो नहीं है न?' रिपोर्टर कहती है, 'इंडिया के कश्मीर में है और हमारे यहां सिवाए गधों के कुछ भी नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement