Advertisement

'हलीमा भाभी, आप क्या कर रही हैं?' ब्रा की वजह से मुस्लिमों के निशाने पर एक्ट्रेस

ब्रा का ऐड करने की वजह से तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बिलीच पाकिस्तानी पुरुषों के निशाने पर है. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा- शर्म करो, अगर तुम्हें पैसों की जरूरत है तो पाकिस्तानियों से मांग लो.

तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बिलीच ने किया ब्रा का ऐड (Credit- Esra Bilgic Instagram) तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बिलीच ने किया ब्रा का ऐड (Credit- Esra Bilgic Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • तुर्की की एक्ट्रेस को पाकिस्तानी पुरुषों ने कहा- शर्म करो
  • इस्लामिक कल्चर बर्बाद करने का लगाया आरोप

तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बिलीच इन दिनों पाकिस्तानी पुरुषों के निशाने पर है. दरअसल, उन्होने एक ब्रा का ऐड किया था. जिसके बाद पाकिस्तानी पुरुष उनके पहनावे को लेकर भद्दे कॉमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा- हलीमा भाभी ये आप क्या कर रही हैं? एर्तुगरुल भाई ने आपको इस ब्रा लुक में देख लिया तो थप्पड़ जड़ देंगे.

Advertisement

बता दें कि एसरा बिलीच एक टीवी सीरीज Dirilis: Ertugrul (हिंदी में एर्तुगरुल गाजी) में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने हलीमा हातुन का रोल निभाया था. जिसमें वो तुर्की (एक मुस्लिम देश) के एक पारंपरिक पहनावे में दिखी थीं. लगता है पाकिस्तानी पुरुष उनके उस कैरेक्टर से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इसलिए इस्रा के बोल्ड अंदाज को देखकर वो भड़क गए.

दरअसल, एसरा बिलीच एक ब्रा का ऐड किया था. उन्होंने इस ऐड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें वो ब्लेजर और ब्रा पहनी दिखीं. कई यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिखे. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तानी पुरुषों ने उनके पहनावे पर सवाल उठाए.

एक यूजर ने लिखा- शर्म करो, अगर तुम्हें पैसों की जरूरत है तो पाकिस्तानियों से मांग लो. लेकिन ये मत करो. तुम इस्लामिक कल्चर को बर्बाद कर रही हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये हमारी हलीमा सुल्तान नहीं हो सकती है.

Advertisement

वहीं सोशल मीडिया पर काफी लोग पाकिस्तानी पुरुषों को भी ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों को कल ही पता चला है कि इस्रा बिल्गिच अपने कपड़ों के अंदर ब्रा पहनती है. यहां क्या दिक्कत है? एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं सिर्फ पाकिस्तानी मर्दों के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए एसरा बिलीच की इस्टाग्राम पोस्ट को लाइक कर रही हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement