Advertisement

पाकिस्‍तानी मॉडल ने रणवीर सिंह जैसा कराया न्यूड फोटोशूट, भड़के लोग

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के न्‍यूड फोटोशूट की कॉपी करना पाकिस्‍तानी मॉडल पर भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर मॉडल अजमल खान को लोग ट्रोल कर रहे हैं.

पाकिस्‍तानी मॉडल अजमल खान ने रणवीर सिंह की तरह फोटोशूट करवाया (Credit:Instagram/ashnakhanofficial) पाकिस्‍तानी मॉडल अजमल खान ने रणवीर सिंह की तरह फोटोशूट करवाया (Credit:Instagram/ashnakhanofficial)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

अभिनेता रणवीर सिंह चंद महीनों पहले न्‍यूड फोटोशूट करवाकर चर्चा में आए थे. उनके फोटोशूट पर बवाल के बाद एफआईआर भी दर्ज हुई थी. पाकिस्‍तानी मॉडल अजमल खान ने भी रणवीर की तरह उनके फोटोशूट को कॉपी करने की कोशिश की, इस पर वह ट्रोल हो गए. पाकिस्‍तान में अजमल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए.

अजमल खान के ये फोटोज लक्‍स स्‍टाइल अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर आशना खान ने क्लिक किए. फोटोशूट में अजमल खान नेकेड नजर आ रहे हैं. अजमल खान कुर्सी पर बैठे हैं. आशना खान ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अजमल खान के नेकेड ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटोज कई एंगल के साथ शेयर किए हैं.

Advertisement

'तो आने वाले समय में सब ऐसे होंगे...'
इन फोटोज के सामने आने के बाद ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर लोगों ने फोटोग्राफर और मॉडल को ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने फनी मीम शेयर किए हैं, वहीं कई यूजर्स ने इन फोटोज को आपत्तिजनक करार दिया.

एक यूजर ने लिखा, 'जिस स्‍पीड से महंगाई हो रही है ना आने वाले वक्त में सब ऐसे ही होंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभी मुल्‍क इतना महंगा नहीं हुआ है कि कपड़े खत्‍म हो जाएं लोगों के पास...'. एक अन्‍य यूजर ने फोटोज को सस्‍ती लोकप्रियता के लिए किया गया स्‍टंट करार दिया.

'नैतिकता दिखाने की जरूरत'
इंस्‍टा यूजर iamnasaghir ने लिखा, 'नेक्स्ट रणवीर सिंह! क्‍या हम अपने पड़ोसियों को कॉपी किए बिना नहीं रह सकते हैं?

इंस्‍टा यूजर huzzi07 ने लिखा, बहुत गरीब हो गया है पाकिस्‍तान. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट सेक्‍शन में लिखा कि वह उन्‍हें अनफॉलो करने जा रहे हैं. कई पाकिस्‍तानी इंस्‍टा यूजर्स ने यह भी लिखा कि बतौर मुस्लिम कलाकार होने के नाते जिंदगी में कुछ नैतिकता दिखाने की जरूरत है.

Advertisement

हालांकि, ऐसा नहीं था कि लोग इन फोटोज पर केवल आलोचना ही कर रहे थे, कुछ यूजर्स ने इन फोटोज को 'हॉट', 'शानदार' करार दिया. कुछ यूजर्स ने तो फोटो पर हार्ट इमोजी भी शेयर की.

इस फोटोशूट पर पाकिस्‍तान में जमकर बवाल मच गया है, हालांकि इस फोटोशूट पर फोटोग्राफर या मॉडल ने कोई बयान नहीं दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement