Advertisement

'अभी जिंदगी खत्म नहीं...' तलाक के जश्न में झूमी पाकिस्तानी महिला, वीडियो में कही ये बात

पाकिस्तानी महिला अजीमा एहसान ने अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो का संदेश बस इतना सा है कि तलाक के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती. किसी भी महिला के लिए तलाक का मतलब यह नहीं कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई हो.

तलाक के जश्न में झूमी पाकिस्तानी महिला (Photos: Azima Ihsan/Instagram) तलाक के जश्न में झूमी पाकिस्तानी महिला (Photos: Azima Ihsan/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

पाकिस्तानी महिला अजीमा एहसान ने अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो का संदेश बस इतना सा है कि तलाक के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती. किसी भी महिला के लिए तलाक का मतलब यह नहीं कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई हो.

 डांस में झलकी आजादी की चमक
अजीमा, जो तीन बच्चों की सिंगल मदर हैं, कोक स्टूडियो पाकिस्तान के गाने 'Maghron La' पर एक इवेंट में शानदार अंदाज में डांस करती नजर आईं. पारंपरिक पोशाक में उनकी ग्रेसफुल पेशकश ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीडियो पर टेक्स्ट ओवरले में लिखा गया—'तलाकशुदा पाकिस्तानी मां के लिए इससे बेहतर गाना और कौन सा हो सकता है?'

Advertisement

 समाज को करारा जवाब
अपनी पोस्ट के कैप्शन में अजीमा ने तलाक को लेकर समाज की सोच पर करारा जवाब देते हुए लिखा—पाकिस्तानी समाज में तलाक को मौत की सजा जैसा माना जाता है, खासकर महिलाओं के लिए. मुझसे कहा गया कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, मैं पछताऊंगी, मेरी खुशियां खत्म हो जाएंगी लेकिन सच तो यह है कि मैं आज भी मुस्कुराती हूं, मैं आज भी डांस करती हूं.

घुट-घुट कर जीने से तलाक लेना कहीं बेहतर

अपनी पोस्ट में वो आगे लिखती हैं- शादी प्यार और सम्मान पर टिकी होनी चाहिए, न कि सामाजिक दबाव पर. मैंने कई पाकिस्तानी महिलाओं को सिर्फ 'तलाकशुदा' का ठप्पा न लगे, इस डर से खुद को मिटाते देखा है. मैं उनसे कहना चाहती हूं—तुम्हारी खुशी मायने रखती है। सुकून मायने रखता है. जिंदगी आगे बढ़ती है. मत डरो.

Advertisement

तलाक का मतलब अंत नहीं!'
अजीमा ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा तलाक के दो साल बाद, मैं जीता-जागता सबूत हूं कि आप रो सकते हैं, आप ठीक हो सकते हैं, और फिर… बिना परवाह किए झूमकर नाच भी सकते हैं. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement