Advertisement

'बेटियों को स्कूल से निकालो, वो वहां...' लड़कियों के खिलाफ पाकिस्तानी यूट्यूबर का गाना वायरल

हाल में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज हसन इक्बाल चिश्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कुछ शेयर किया कि बवाल मच गया. ये एक म्यूजिक वीडियो था जिसमें वह खुद गाना गा रहा है और वो भी लड़कियों की स्कूलिंग और शिक्षा पर सवाल उठाते हुए.

फोटो-  Youtube/HafizHasanIqbalChishti. फोटो- Youtube/HafizHasanIqbalChishti.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आज यूट्यूब और इंस्टाग्राम का जमाना है. ऐसे में जिसका जो मन करे वह उसे सोशल मीडिया पर पेश किए दे रहा है. कई बार तो यहां काफी अभद्र, हिंसक और भड़काऊ कंटेट भी देखने को मिल जाता है जैसे कोई सेंसरशिप ही न हो. हाल में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज हसन इक्बाल चिश्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा ही कुछ शेयर किया. ये एक म्यूजिक वीडियो था जिसमें वह खुद गाना गा रहा है.

Advertisement

लड़कियों की शिक्षा पर उठाए सवाल

यहां तक तो ठीक है लेकिन उसके गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं कि आपके कान खड़े हो जाएंगे. इसमें वह गा रहा है- अपनी धी स्कूलो हटा लै, उत्थे डांस करती पई है...(यानी- अपनी बेटियों को स्कूलों से निकाल लो, वे वहां नाच गाना कर रही हैं). हाफिज नाच गाने को हराम बताकर गाने में लड़कियों की शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.

'बेटियों को स्कूलों से बाहर निकाल लो'

इसमें ये तक कहा गया है कि अगर आप अपनी बेटी को वैश्या नहीं बनाना चाहते तो उन्हें स्कूलों से बाहर निकाल लें. साथ ही लिरिक्स में कहा गया है कि जो बेटियां स्कूल जाती हैं वे अपनी पवित्रता और सम्मान खो देती हैं. वीडियो के शुरुआत में एक डांस कंपटीशन का फुटेज दिखाया गया है जो यूनेस्को के अनुरोध पर पाकिस्तान के एक स्कूल में आयोजित किया गया था. इसके जवाब में यूट्यूबर ने जून में ये गाना रिलीज किया. 

Advertisement

'पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है'

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को लगभग 300,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 3,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हाफिज को खूब कोसा है और पूछा है कि पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है. 

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे वाकई बहुत बुरा लगता है कि पाकिस्तान अभी भी इस प्रकार की मानसिकता से पीड़ित है.आपकी सोच पर शर्म आती है. और जो लोग कमेंट में इसका समर्थन कर रहे हैं वे देश और अपनी बेटियों के बारे में कैसा घटिया सोचते हैं.' 

'इसे सजा दी जानी चाहिए' 

एक अन्य ने लिखा,'इसकी हमारी बहनों के खिलाफ इतनी निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत कैसे हुई. इसे डिलीट किया जाना चाहिए. ये अश्लील शब्द बोल रहा है. इसे सजा दी जानी चाहिए.' एक ने कहा- 'मैं वास्तव में इस बकवास आदमी को देखकर हैरान हूं, शिक्षा हर किसी के लिए मौलिक अधिकार है. यह जरूरी नहीं है कि शिक्षा लेने वाली हर लड़की बुरे काम कर रही है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement