Advertisement

पैरासेलिंग का मजा ले रहा था कपल, हवा में ही टूट गई रस्सी, दोनों समंदर में गिरे

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर एक कपल ने एडवेंचर फील करने के लिए पैरासेलिंग करने का फैसला किया. कपल हवा में कई मीटर तक ऊपर उड़ा फिर अचानक पैराशूट की रस्सी टूट गई और कपल सीधे समंदर में जा गिरा.

पैरासेलिंग के दौरान समंदर के बीच में गिरा कपल (फोटो- सोशल मीडिया) पैरासेलिंग के दौरान समंदर के बीच में गिरा कपल (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • एडवेंचर के चक्कर में कपल की अटकी सांसें
  • बीच हवा में टूटी पैराशूट की रस्सी, Video Viral
  • आसमान से सीधे समुद्र में गिरे पति-पत्नी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो दीव के नगवा बीच का बताया जा रहा है, जहां पर गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला एक कपल रविवार सुबह एडवेंचर के इरादे से पहुंचा था. जहां उन्होंने पैरासेलिंग करने का फैसला किया. लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को डरा दिया. 

कपल कुछ देर तक हवा में कई मीटर तक ऊपर उड़ा फिर अचानक पैराशूट की रस्सी टूट गई और कपल सीधे समंदर में जा गिरा. तुरंत ही लाइफ गार्ड उन तक पहुंचे और सही-सलामत उन्हें समंदर से बाहर निकाला. इस हादसे के बाद कपल बुरी तरह से डर गया.

Advertisement

पैराशूट की रस्सी टूटी, समंदर में गिरा कपल 

समंदर में चल रही मोटर बोट से पैराशूट पर पति-पत्नी आसमान में उड़ गए थे, फिर पैरासेलिंग का मजा ले रहे थे. तभी अचानक मोटर बोट से बांधी रस्सी टूट गई और दोनों समंदर में जा गिरे. हेल्थ वर्कर अजीत कथाड उनकी टीचर पत्नी को कुछ सेकेंड तक तो पता ही नहीं चला कि पैराशूट की रस्सी टूट गई और वो दोनों पानी में गिर रहे हैं.

उन्हें लगा कि हवा के तेज झोंके की वजह से पैराशूट हिल रहा है इसलिए वो नीचे की तरफ जा रहे है. लेकिन उनका छोटा भाई राकेश मोबाइल फोन पर अपने भाई और भाभी का वीडियो को बना रहा था. यह देखकर बुरी तरह से डर गया और हर तरफ चीख पुकार मच गई और गौताखोर उन्हें बचाने के लिए उन तक पहुंचे.

बाल बाल बची कपल की जान

Advertisement

वहीं इस घटना के बाद अजीत के छोटे भाई राकेश कथाड ने बताया कि वो उस वक्त बोट पर थे जब यह हादसा हुआ. जैसे ही भाई और भाभी के चिल्लाने की आवाज सुनी, मैं घबरा गया, मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं और कैसे उनकी मदद करूं. वे इतनी ऊंचाई से समंदर में गिर गए और मैं कुछ नहीं कर पाया.

इस घटना के बाद एडवेंचर कंपनी के मालिक मोहन लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह तीन साल में पहली बार है जब ऐसा हादसा हुआ. हालांकि हमारे प्रशिक्षित स्टाफ ने फौरन कपल का रेस्क्यू कर लिया. दूसरी तरफ, अजीत  कथाड और उनके परिवार ने इस हादसे के लिए पैरासेलिंग सर्विस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. इस घटना के बाद से भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement