Advertisement

पार्सल नहीं दिया... महिला ने डिलीवरी बॉय को ऐसा दौड़ाया, गेट कूदकर भागा

महिला ने घर का मेन गेट बंद कर दिया था. ये देखकर डिलीवरी बॉय गेट कूदकर बाहर जाने लगा. फिर महिला ने उसका पीछा किया. लेकिन डिलीवरी बॉय डस्टबिन पर पैर रखकर गेट पर चढ़ गया और बाहर भाग गया. इस घटना का एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है.

गेट कूदकर भागा डिलीवरी बॉय (Pic- TikTok) गेट कूदकर भागा डिलीवरी बॉय (Pic- TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और डिलीवरी बॉय झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच पार्सल डिलीवरी को लेकर बहस हो रही है. बात इतनी बढ़ी कि महिला ने घर का मेन गेट लॉक कर दिया, ताकि डिलीवरी बॉय बाहर ना जा सके. 

हालांकि, डिलीवरी बॉय गेट के ऊपर चढ़ कर बाहर भागने में सफल रहा. वह डस्टबिन पर पैर रखकर गेट पर चढ़ा था. TikTok पर शेयर किए गए इस वीडियो को 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. टिकटॉक यूजर @ryansm6 ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'डिलीवरी बॉय ने पार्सल नहीं दिया, तो उसे लॉक कर दिया...'

Advertisement

महिला ने डिलीवरी बॉय को दौड़ाया! 

वीडियो के मुताबिक, ब्रिटिश डिलीवरी सर्विस कंपनी DPD Group का एक डिलीवरी बॉय महिला के घर पार्सल देने गया था. लेकिन उसे महिला की पहचान को लेकर शक हो गया. उसे लगा पार्सल गलत एड्रेस पर ना चला जाए इसलिए वो ऑर्डर लेकर वापस जाने लगा. इस बात से महिला भड़क उठी. 

घर से भागता डिलीवरी बॉय

उसने फौरन घर का मेन गेट बंद कर दिया. ये देखकर डिलीवरी बॉय गेट कूदकर बाहर जाने लगा. महिला ने उसका पीछा किया. लेकिन डिलीवरी बॉय डस्टबिन पर पैर रखकर गेट पर चढ़ गया और बाहर भाग गया. इन सबके बीच उसके और महिला के बीच तीखी बहस हुई. 

डस्टबिन में चढ़ा डिलीवरी बॉय (TikTok)

द सन के मुताबिक, इस टिकटॉक वीडियो पर हजारों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- डिलीवरी बॉय को 'गैरकानूनी हिरासत' में रखने के लिए महिला पर एक्शन लिया जा सकता है.

Advertisement

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- डिलीवरी बॉय आखिर भाग क्यों रहा था? वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement