Advertisement

सब सपने जैसा... इस शख्स ने शादी पर खर्च किए 500 करोड़, देखें VIDEO

Paris Most Expensive Wedding: पेरिस में हुई एक शादी की इस वक्त दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इस शादी में पूरे 500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

पेरिस में हुई 500 करोड़ रुपये की शादी (तस्वीर- इंस्टाग्राम) पेरिस में हुई 500 करोड़ रुपये की शादी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक शादी हुई है. जिसकी हर तरफ चर्चा है. ऐसा दावा है कि इसमें कोई 10 या 20 लाख नहीं बल्कि पूरे 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये शादी 18 नवंबर को हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे 'सदी की सबसे बड़ी शादी' भी कहा जा रहा है. कपल का नाम मैडेलाइन ब्रॉकवे और जैकब लाग्रोन है. इन दोनों के बारे में अब दुनिया जानना चाहती है.
 
अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 26 साल की एंटरप्रेन्योर मैडेलाइन ब्रॉकवे, फ्लोरिडा में मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप से जुड़ी कंपनी Bill Ussery Motors के सीईओ रॉबर्ट 'बॉब' ब्रॉकवे की बेटी हैं. कंपनी ने अगस्त में दो स्थानों को बेचने के लिए सुर्खियां बटोरीं. जिससे 150 मिलियन डॉलर और 700 मिलियन डॉलर के बीच मुनाफा हुआ. शादी में हर इवेंट जोर शोर से किया गया. पैलैस गार्नियर में एक रिहर्सल डिनर, वर्सेल्स के पैलेस में ठहरना, चैनल में दोपहर का भोजन और उटाह में शानदार रिसॉर्ट अमांगिरी में बैचलरेट वीक मनाया गया.

Advertisement

 
शादी की सटीक लोकेशन अभी पता नहीं चली है. लेकिन इसके वायरल वीडियो देखकर लगता है कि यह एफिल टावर के व्यू वाले बागीचे में हुई थी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'पर्फेक्शन. किसी आर्ट की तरह खूबसूरत काम. तस्वीरें पेंटिंग जैसी लग रही हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'फ्लोरल डिडाइन को एक नए लेवल पर ले गए. मैं इसे भुला ही नहीं पा रही कि ये कितना खूबसूरत है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement