Advertisement

आइये जानें पहले कब हुई संसद की सुरक्षा में चूक...

Parliament Security breach: देश की संसद में सुरक्षा की बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां सांसदों के बीच दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

संसद भवन की सुरक्षा में जैसी चूक हुई है, उससे न केवल सांसद बल्कि पूरा देश स्तब्ध है संसद भवन की सुरक्षा में जैसी चूक हुई है, उससे न केवल सांसद बल्कि पूरा देश स्तब्ध है
बिलाल एम जाफ़री
  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान जो हुआ, उससे न केवल सांसद, बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. बीच सत्र में दो लोगों ने विजिट गैलरी से छलांग लगाई और वो सांसदों की सीट तक जा पहुंचे. इस दौरान एक युवक ने अपने जूते से स्प्रे निकाला और नारेबाजी करते हुए स्प्रे छिड़कने लगा, जिससे सदन में धुआं फैलने लगा.

Advertisement

मामला क्योंकि संसद भवन की सुरक्षा से जुड़ा था इसलिए फ़ौरन ही सुरक्षाकर्मी भी हरकत में आए और इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम से पूरे सदन में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया है.

ध्यान रहे ये घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि आज संसद पर हमले की बरसी भी है. आज ही के दिन 2001 को संसद के अंदर हमला हुआ था. मामले पर अपना पक्ष रखते हुए लोकसभा सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले युवक एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे.

सुरक्षाकर्मी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर इस हमले का मकसद क्या था. बताते चलें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब संसद में सुरक्षा चूक हुई है.

Advertisement

पूर्व में भी हो चुकी है संसद की सुरक्षा में चूक 

13 दिसंबर 2001 

भारतीय संसद पर 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने हमला किया था.इस हमले में 9 लोग मारे गए थे. तब संसद के सुरक्षा घेरे को भेदकर आतंकवादियों ने संसद के अंदर प्रवेश किया था. लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन्हें संसद भवन के भीतर प्रवेश करने से रोका था.

संसद में तब शीतकालीन सत्र चल रहा था और महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा चल रही थी. विधेयक को लेकर काफी हंगामा हो चुका था इसलिए सदन को स्थगित किया गया था.

इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी सदन  से बाहर जा चुके थे, जबकि तमाम सांसद सदन में ही मौजूद थे. सुबह करीब 11.30 पर आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो दोपहर 4 बजे तक चली इस दौरान सभी 5 हमलवार मारे गए थे.

सात नवंबर 1966 

सात नवंबर 1966 को गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने का कानून मांगने के लिए संसद के बाहर जुटी साधु-संतों की भीड़ पर गोलियां चलाई गई थीं. इस गोलीकांड में कितने साधू मरे? इसे लेकर आज भी लोगों के अपने पक्ष हैं. ध्यान रहे कि इस घटना को भारतीय इतिहास की एक ऐसी बड़ी घटना के रूप में देखा जाता है जिसने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को मुसीबत में डाल दिया था. 

Advertisement

बताते चलें कि पचास के दशक के प्रसिद्ध संत स्वामी करपात्री जी महाराज लगातार गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाने की मांग कर रहे थे. मगर केंद्र सरकार ने साधुओं की मांगों पर कान नहीं दिए.

केंद्र सरकार के इस रुख से संतों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था.ऐसे में स्वामी करपात्री जी महाराज के आह्वान पर सात नवंबर 1966 को देशभर के लाखों साधु-संत अपने साथ गायों-बछड़ों को लेकर संसद के बाहर आ डटे थे. 

गुस्साए संतों को रोकने के लिए संसद के बाहर बैरीकेडिंग की गई. बताया ये भी जाता है कि इंदिरा गांधी सरकार को महसूस हुआ कि संतों की भीड़ बैरीकेडिंग तोड़कर संसद पर हमला कर सकती है. उन्होंने गोली चलाने के आदेश दे दिए जिसमें कई साधु संत मारे गए. तत्कालीन गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा ने इस घटना के बाद अपना इस्तीफ़ा दिया था. 

नवंबर 2016

नवंबर 2016 में भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. तब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के कदम के खिलाफ एक युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में आने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था

युवक का नाम राकेश सिंह बघेल था जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था और जिसने बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह के रिफ्रेंस पर संसद में प्रवेश किया था. तब भी इसे एक बड़ी घटना माना गया था और तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस मामले पर सदन की राय मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement