Advertisement

'मुझे अजीब लग रहा है, प्लीज मदद करें', मेट्रो में कपल को देख शख्स ने की शिकायत

एक शख्स दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसे एक कपल दिखा, जिनका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शख्स ने कहा कि उसे अजीब लग रहा है और मदद की जरूरत है.

शख्स ने कपल का वीडियो बनाकर शिकायत की (तस्वीर- ट्विटर) शख्स ने कपल का वीडियो बनाकर शिकायत की (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

दिल्ली मेट्रो में कपल्स का दिखना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बीते दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें कपल्स मेट्रो के भीतर ही अश्लील हरकत करते पाए गए. इन दिनों लोग इस मसले पर खासा नाराजगी जता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए एक शख्स ने कपल की शिकायत की है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे बहुत अजीब लग रहा है, कृपया मदद करें.'

Advertisement

वीडियो के साथ दिल्ली मेट्रो के डीसीपी और डीएमआरसी को भी टैग किया गया है. इसे अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. इसमें एक कपल को साथ बैठे देखा जा सकता है, हालांकि वो अश्लील हरकत नहीं कर रहे. लड़की ने लड़के के कंधे पर सिर रखा हुआ है. इसी वजह से इस शख्स के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर उलटा इसकी ही क्लास लगा दी. 

वीडियो शेयर कर शख्स ने की शिकायत (तस्वीर- ट्विटर)

क्या बोल रहे हैं लोग?
 
एक यूजर ने कहा, 'तुम्हें अजीब लग रहा है? कपल को साथ में चिल करते हुए रिकॉर्ड करना? दिमाग बड़ा करो भाई. कहां छोटे गांव में बैठा है, जो इतनी सी चीज अजीब लग रही है? दिल्ली मेट्रो डीसीपी कृपया संज्ञान लें कि इस शख्स को मेट्रो में रिकॉर्डिंग करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की इजाजत किसने दी, वो भी बकवास कैप्शन के साथ.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या प्रॉब्लम है? घर में रहा करो बाहर की दुनिया तुम्हारे लिए नहीं है. और हां मेरे देश को अफगानिस्तान मत बनाओ!' 

Advertisement

तीसरे यूजर ने कहा, 'तो दूसरी सीट पर चला जा भाई. देखना भी है, वीडियो भी बनाना है, अजीब भी फील करना है, ऐसे कैसे चलेगा.' चौथे यूजर ने कहा, 'बिना इजाजत के किसी की रिकॉर्डिंग करना घटिया काम है. मत करा कर ऐसा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement