Advertisement

बीच फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्स, दौड़कर एयर होस्टेस ने पकड़ा, वायरल हो रहा Video

आसमान में हजारों फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में एक शख्स अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने लगा. ये देख एयर होस्टेस ने दौड़कर उसे पकड़ा.

बीच फ्लाइट में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश (फोटो - X/ @crazyclipsonly) बीच फ्लाइट में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश (फोटो - X/ @crazyclipsonly)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

कोरियन एयर की एक उड़ान के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की. लेकिन एयर होस्टेस और अन्य क्रू मेंबर की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @crazyclipsonly नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें यात्री को इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश करते हुए और क्रू मेंबर्स को उसे रोकते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

रोकने पर यात्री ने किया था विरोध
उड़ान के बीच एक यात्री ने अचानक आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास किया. इससे विमान में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स तुरंत हरकत में आए और यात्री को दरवाजे से दूर खींचने की कोशिश की.इस दौरान यात्री ने विरोध भी किया, लेकिन पांच क्रू मेंबर्स की टीम ने उसे रोकने में सफलता पाई और एक संभावित हादसे को टाल दिया.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब कोरियन एयर की उड़ानों में इस तरह की घटना हुई हो. 8 नवंबर को भी एक यात्री ने बैंकॉक से सियोल जा रही फ्लाइट के दौरान आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास किया था. यह घटना उड़ान के शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद हुई थी. उस यात्री ने क्रू-ओनली जंपसीट पर बैठते हुए दरवाजे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश की थी.

Advertisement

यात्री ने दी क्रू मेंबर्स को धमकी
घटना के दौरान, यात्री ने न केवल गैर-सहयोगात्मक रवैया अपनाया बल्कि क्रू मेंबर्स को धमकी भी दी. हालांकि, कोरियन एयर के कर्मचारियों ने सूझ-बूझ और त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.

कोरियन एयर ने क्या कहा?
घटना के बाद, कोरियन एयर ने बयान जारी करते हुए बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था और सभी यात्रियों और क्रू के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ. एयरलाइन ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और फ्लाइट के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement