Advertisement

पैचअप के लिए Ex Boyfriend के घर के बाहर बैठी लड़की!

ब्रेकअप के बाद पैचअप करने के लिए लड़की ने बहुत ही क्रिएटिव तरीका अपनाया. वह अपने एक्‍स-बॉयफ्रेंड के घर के बाहर बैठ गई. डेटिंग ऐप डाउनलोड की, 45 मिनट बैठकर ऐप पर स्वाइप किया. अंतत: लड़की का प्रोफाइल अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड के साथ मैच कर गया. सोशल मीडिया पर लड़की के इस तरीके की खूब तारीफ हो रही है.

सराह ने डेटिंग ऐप के माध्‍यम से एक्‍स-बॉयफ्रेंड के साथ पैच अप किया (Credit: TikTok) सराह ने डेटिंग ऐप के माध्‍यम से एक्‍स-बॉयफ्रेंड के साथ पैच अप किया (Credit: TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. पैचअप के लिए लड़की ने अनूठा तरीका अपनाया. वह एक्‍स-बॉयफ्रेंड के घर के बाहर बैठ गई ताकि Bumble डेटिंग ऐप पर उसके साथ 'मैच' हो सके. यह तरीका काम भी कर गया, एक्‍स-बॉयफ्रेंड आज की तारीख में लड़की का मंगेतर है, दोनों जल्‍द शादी करेंगे. 

'डेलीस्‍टार' के मुताबिक, 24 साल की सराह को ब्रेकअप के बाद आभास हुआ था कि उन्‍हें अपने एक्‍स-बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप कर लेना चाहिए. पर उन्‍होंने यह बात सीधे बातचीत करके नहीं बताई और उनके घर के बाहर जाकर बैठ गईं. 

Advertisement

घर के बाहर बैठकर ही सराह ने Bumble डेटिंग ऐप को डाउनलोड किया और अकाउंट बनाया. सराह ने 45 मिनट तक स्वाइप किया, यहां उन्‍हें अपना एक्‍स बॉयफ्रेंड मिल गया. 

सराह ने अपनी अनोखी लव स्‍टोरी टिकटॉक पर बताई. सराह वीडियो में कह रही हैं वह जल्‍द विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. 'दो साल पहले, बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था. करीब 45 मिनट उसके अपार्टमेंट के बाहर बैठकर मैंने स्वाइप किया और अंतत: वह मुझे मिल गया. मैंने 'यस' के तौर पर स्वाइप किया, इसके बाद इंतजार किया और उसने भी स्‍वीकृति दे दी. हम दोनों 4 साल से साथ में हैं और जुलाई में हमारी शादी होगी.' सराह का यह वीडियो वायरल हो रहा है.  

'हमें उम्‍मीद रखनी चाहिए' 

सराह ने वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में लिखा कि लोगों को अल्‍टरनेटिव तरीके अपनाने की जगह 'उम्‍मीद' रखनी चाहिए. उन्‍होंने भी उम्‍मीद रखी और रिजल्‍ट सबके सामने है. 

Advertisement

वैसे, सराह के डेटिंग के तरीके से काफी लोग प्रभावित नजर आए. उन्‍होंने सराह के तरीके की जमकर तारीफ की. एक शख्‍स ने कमेंट में लिखा, 'उसे (सराह) मालूम था कि उसे क्‍या चाहिए था.' एक अन्‍य शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरह का व्‍यवहार कर ही कोई व्‍यक्ति महान बनता है. आई लव इट. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement