Advertisement

IPL का PATHAAN ट्विस्ट! क्लाइमैक्स में सलमान-शाहरुख की जगह दिखे ये दो CSK स्टार

पठान फिल्म में सलमान खान का कैमियो सभी को खूब पसंद आया. इसमें दोनों स्टार्स अपनी लिगेसी को लेकर बात कर रहे होते हैं. ठीक यही सीन आईपीएल में भी रिक्रिएट किया गया है. इसका एक वीडियो सामने आया है.

आईपीएल में दोहराया गया पठान का सीन (तस्वीर- इंस्टाग्राम) आईपीएल में दोहराया गया पठान का सीन (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें अभिनेता सलमान खान का कैमियो भी लोगों को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर यही चर्चा रही कि क्लाइमैक्स में सलमान खान यानी टाइगर की 20 मिनट की एंट्री ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. तो वहीं फिल्म में शाहरुख-सलमान की जुगलबंदी वाला सीन भी खूब चर्चा में रहा. अब यही सीन आईपीएल में भी दोहराया गया है. इसमें दो क्रिकेटर्स इन्हीं की तरह अपनी लिगेसी पर बात करते नजर आए. 

Advertisement

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे देख लोग बोल रहे हैं, 'वो क्लाइमैक्स, जो शायद आपने पठान में मिस कर दिया है.' वीडियो में रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ दिख रहे हैं. और आखिर में बेन स्ट्रोक आते हैं. वीडियो की शुरुआत में जडेजा बोलते हैं, 'मैं कभी कभी सोचता हूं यार 15 साल हो गए हैं. ये जगह लेगा कौन.' फिर दोनों साथ में बोलते हैं, 'वो....' 

इसके बाद, जडेजा बोलते हैं, 'हमें ही करना पड़ेगा भाई. लीग का सवाल है. बच्चों पे नहीं छोड़ सकते हैं. एक काम कर तू मुझे अपनी टीम में रख ले, मैं तुझे अपनी टीम में रख लेता हूं.' फिर स्ट्रोक की एंट्री होती है. वो बोलते हैं, 'ओए मेरे पास सबकुछ है.'

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. दोनों क्रिकेटर्स ठीक वैसे ही बात कर रहे हैं, जैसे पठान फिल्म में सलमान और शाहरुख ने की थी. वहीं इस वीडियो को 26 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.  

Advertisement

सलमान-शाहरुख क्या बात करते हैं?

इस क्लाइमैक्स सीन में शाहरुख बोलते हैं, 'मैं भी कभी-कभी सोचता हूं यार अब छोड़ देना चाहिए.' फिर सलमान पूछते हैं, 'लेकिन हमारी जगह लेगा कौन?' इसके बाद दोनों अपनी जगह कौन लेगा इस पर अंदाजा लगाते हैं. इसके बाद शाहरुख बोलते हैं, 'हमें ही करना पड़ेगा भाई. देश का सवाल है. बच्चों पर नहीं छोड़ सकते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement