Advertisement

पटना में दुकानदार का इनोवेशन, बनाई डोसा प्रिंटिंग मशीन, आनंद महिंद्रा ने दिया खास नाम

गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.

पटना में दुकानदार का इनोवेशनगI (Image Credit-@MohiniWealth) पटना में दुकानदार का इनोवेशनगI (Image Credit-@MohiniWealth)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

पटना के लालबाग इलाके में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता ने अपने 'डोसा प्रिंटिंग मशीन' के जुगाड़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस इनोवेशन ने न केवल खाने के शौकीनों का ध्यान खींचा, बल्कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी इसे नोटिस करने पर मजबूर कर दिया.

कैसे बनी ये 'डोसा प्रिंटिंग मशीन'?
इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर देवेश डबास ने इस अनोखी मशीन का वीडियो पोस्ट किया, जिसे बाद में एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक यूजर ने शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे दुकानदार बड़ी कुशलता से मशीन पर बैटर, तेल और आलू की फिलिंग फैलाता है, और कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है परफेक्ट क्रिस्पी डोसा.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

आनंद महिंद्रा ने दिया नया नाम
वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा भी इसे अनदेखा नहीं कर पाए. उन्होंने इस मशीन को 'द डेस्कटॉप डोसा' का नाम दिया और अपने कैप्शन में लिखा, '22वीं सदी की डोसा प्रिंटिंग मशीन.'

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
लोगों ने इस जुगाड़ की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने कहा कि यह तकनीक भविष्य में फूड इंडस्ट्री को बदल सकती है. वहीं, कुछ ने तर्क दिया कि दक्षिण भारतीय डिश के असली स्वाद के लिए इंसानी हाथों का टच जरूरी है.वीडियो में दावा किया जा रहा है ये डोसा की ये अजीबो-गरीब शॉप  पटना कॉलेज के पास लालबाग इलाके में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement