Advertisement

फिर सुर्खियों में 'Pawari Girl' दानानीर, सोशल मीडिया पर छाया ये VIDEO

'पावरी गर्ल' दानानीर (Pawari Girl Dananeer Mobeen) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Pawari Girl Dananeer Mobeen Pawari Girl Dananeer Mobeen
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • पावरी गर्ल का नया वीडियो आया सामने
  • सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

Pawari Ho Rahi Hai: सोशल मीडिया (Social Media) पर 'पावरी गर्ल' (Pawari Girl) के नाम से मशहूर हो चुकी पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन उर्फ गीना (Dananeer Mobeen) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार दनानीर का जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें वो एक गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, दानानीर मोबीन ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो अपलोड किया है. जो उनके ‘पावरी’ बोलने के अंदाज की तरह ही वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक पाकिस्तानी फिल्म का ‘खोया जो तू होगा मेरा क्या’ गाना गा रही हैं. 

Pawari Girl दानानीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. इससे पहले भी दानानीर ने ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ गाना गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. 

कैसे बनीं 'पावरी गर्ल'? 

आपको बता दें कि दानानीर उस वक्त सोशल मीडिया पर छा गईं थीं, जब उन्होंने इसी साल 6 फरवरी को इंस्टाग्राम (Dananeer Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका पार्टी को ‘पावरी’ बोलने वाला अंदाज इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इसके बाद हर कोई उनके 'पावरी स्टाइल' को कॉपी करते नजर आया. देखते ही देखते दानानीर इंटनरेट की दुनिया में छा गईं.

Advertisement

कौन हैं दानानीर?

दानानीर मोबीन कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. वो अक्सर फैंस के लिए तरह-तरह के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. 2021 की शुरुआत में उनकी "यह हमारी कार है, और ये हम है. और यह हमारी पावरी हो रही है" लाइन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement