Advertisement

'पति मर रहा है, पत्नी नचनिया बन गई है', सुने ऐसे ताने, बनी स्टार

पिहू यादव का कहना है कि जब उनके पति को कैंसर हुआ तो रिश्तेदारों ने साथ नहीं दिया. वह अकेले ही सब मुसीबतों से जूझ रही थीं. उन्हें ब्लड के लिए रोज धक्के खाने पड़ते थे. इतना सब होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.

पिहू यादव ने सुनाई अपनी कहानी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/यूट्यूब) पिहू यादव ने सुनाई अपनी कहानी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/यूट्यूब)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

ये कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसे लोगों ने और खासकर रिश्तेदारों ने, बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें इस बात से दिक्कत थी कि जब इसका पति कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है, तो ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर क्यों डाल रही है. इन वीडियोज में वह डांस करती दिखाई दे रही है. ऐसा करने पर बकायदा रिश्तेदारों ने लगातार सास ससुर तक को फोन किए, लेकिन किसी ने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं की. इस महिला का नाम पीहू यादव है. जो सोशल मीडिया का फेमस चेहरा हैं. वह डांसर और यूट्यूबर हैं. 

Advertisement

पीहू को अपने देसी अंदाज और हरियाणवी डांस के लिए जाना जाता है. आज लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने जोश टॉक्स में अपनी कहानी सुनाई है. पीहू दिल्ली से हैं. उनकी शादी नजफगढ़ के एक छोटे से गांव में कर दी गई थी. वह मिडल क्लास फैमिली से हैं. चाहे फिर डांस की बात हो या स्पोर्ट्स की, बचपन से ही उन्हें तमाम तरह की बंदिशों का सामना करना पड़ा. वह सिंगिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन परिवार ने सपोर्ट नहीं किया. कम उम्र में ही पीहू की शादी कर दी गई, लेकिन जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया, जब उन्हें पता चला कि उनके पति को कैंसर है. उस वक्त उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी थी. इस मुसीबत को भी पीहू ने हंसते हुए हरा दिया और पति को ठीक कराकर घर ले आईं.

Advertisement

रिश्तेदारों ने नहीं दिया साथ

पति के ईलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. इसमें घर की सारी बचत खत्म हो गई थी. उस वक्त पिहू रिश्तेदारों से ब्लड देने के लिए मिन्नतें कर रही थीं. तभी उनकी एक दोस्त ने उन्हें जानकारी दी कि एक प्लेटफॉर्म है, जिस पर वीडियो बनाने से पैसा मिलता है. पिहू ने यहीं डांस वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया. उनके पति के बचने के केवल 10 पर्सेंट चांस थे. तब उन्होंने पति से इसके लिए मंजूरी ली. पति ने कहा कि जो करना है करो. फिर उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पहले और दूसरे वीडियो पर कोई रिसपॉन्स नहीं आया. जितने वीडियो डालो हर हफ्ते उसी हिसाब से पैसे मिलते थे. ऐसे में पिहू ज्यादा से ज्यादा वीडियो पोस्ट करने लगीं.

वीडियो से होने लगी कमाई

उन्होंने आगे बताया, तीसरे दिन वीडियो पोस्ट की और अगले दिन fसुबह पता चला कि वीडियो वायरल हो गया है. उस पर 12 लाख व्यूज थे. इसके बाद उन्हें हफ्ते के आखिर में 4000 रुपये मिले, दूसरे हफ्ते 6000 रुपये और फिर तीसरे हफ्ते 30,000 रुपये मिले. बाद में उन्हें कैटेगरी चुनने को कहा गया. उन्हें मेकअप नहीं आता था, तो ब्यूटी नहीं ले सकीं. पति अस्पताल में भर्ती थे इसलिए कुकिंग नहीं चुनीं. आखिर में डांस वाली कैटिगरी बची, जो उन्हें अच्छे से आता था. ऐसे में पिहू ने इसे ही चुन लिया. इस बीच वो फेमस हो गईं, रिश्तेदारों ने घर पर फोन करने शुरू कर दिए. पिहू बताती हैं, 'लोगों ने कहा नचनिया है, पैसों के लिए कर रही है. शरम नहीं आती, आदमी तो मरने की कगार पर है और इसको देखो वीडियो बना रही है. ये छोड़के भागेगी इसको. आदमी बीमार हो गया, फायदा तो उठाएगी.'

Advertisement

छह महीने में ठीक हुए पति

पिहू ने बताया, रोज अपनी बेटी को घर पर छोड़कर वह पति के पास अस्पताल जाती थीं. प्लेटलेट्स/ब्लड के लिए धक्के खाती थीं. लोगों ने डोनेट करने से मना कर दिया था. रिश्तेदारों ने साथ देने के बजाय बदनाम करने की कोशिश की. जब वह टूट गईं, तो पति ने कहा कि वह हर हाल में उनके साथ है. यहीं से उन्हें हिम्मत मिली. ऐसे में वीडियो के पैसों से उन्होंने सभी जरूरतें पूरी कीं. छह महीने बाद उनके पति ठीक होकर घर आ गए. आर्थिक तंगी भी दूर हो गई और पति भी सेहतमंद हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement