Advertisement

'गाय करेगी KISS, यूं मनाओ वैलेंटाइन डे!' देखें वायरल मीम

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर Cow Hug Day मनाने को लेकर Twitter पर काफी चर्चा हो रही है. कई लोग मीम शेयर कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग गाय के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर प्यार का इजहार कर रहे हैं. पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से अपील की थी कि काउ हग डे मनाएं.

काउ हग डे मना रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर) काउ हग डे मना रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

फरवरी को पूरी दुनिया में प्रेम का महीना कहा जाता है. इन खास दिनों की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है और 14 फरवरी तक रहती है. इस दौरान लोग गुलाब, चॉकलेट और टैडी देकर अपने प्यार का इंजहार करते हैं. वह किस डे, प्रपोज डे, प्रॉमिस डे सहित कई दिन मनाते हैं. फिर सबसे आखिर में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक को प्यार के इंजहार के तौर पर देखा जाता है. भारत में भी इन सभी दिनों को बहुत से लोग मनाते हैं. हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे के मौके पर Cow Hug Day मनाने को लेकर बहस छिड़ गई है.

Advertisement

असल में भारत के पशु कल्याण बोर्ड ने अपील की थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के बजाए 'काउ हग डे' मनाया जाए. यानी गाय को गले लगाकर प्यार जताया जाए. हालांकि कुछ लोगों ने इस दिन को 14 तारीख से पहले ही मनाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लोग गाय को गले लगाते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. वो अपनी तस्वीर के जरिए बता रहे हैं कि उन्हें जानवरों से कितना प्रेम है.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस पर भी मजाक बनाते हुए मीम्स शेयर कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि लोग किस तरह काउ हग डे मना रहे हैं.

कुछ लोगों को पशु कल्याण बोर्ड की ये अपील पसंद आई है. जिसके चलते वो बकायदा इस दिन को मना रहे हैं. एक शख्स ने गाय के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस दिन को मनाते हैं लेकिन उनका प्यार हमेशा अविश्वसनीय रहता है.' एक अन्य यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'काउ हग डे को 14 फरवरी को मनाना एक अच्छा विचार है. प्रेम का संदेश फैलाओ।'

Advertisement

कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है. उनका कहना है कि अब क्या वैलेंटाइन डे की योजना भी हम नहीं बना सकते हैं. आगे देखें सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मीम्स....

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement