Advertisement

बेटे से सिर्फ 2 साल बड़ा है महिला का बॉयफ्रेंड, लव स्टोरी देख लोग कंफ्यूज!

Age gap relationships: 48 साल की रशेल 25 साल के एलेक्‍स को दिल दे बैठीं. डेटिंग ऐप पर दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई. हालांकि, एजगैप की वजह से कपल को ट्रोल भी होना पड़ा. महिला के बेटे को भी शुरुआत में बुरा लगा. इस कपल ने हाल में अपनी अनोखी लव-स्‍टोरी शेयर की. कपल टिकटॉक पर काफी पॉपुलर है.

एलेक्‍स और रशेल की रिलेशनशिप की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है (Credit: Truly/YouTube) एलेक्‍स और रशेल की रिलेशनशिप की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है (Credit: Truly/YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

अमेरिका में रहने वाला एक कपल एजगैप के कारण खूब चर्चा में है. एक वीडियो में कपल ने रिलेशनशिप, रोमांस और मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. खास बात यह है कि बॉयफ्रेंड से महिला 23 साल बड़ी है. कपल का एक वीडियो देखने के बाद लोग उन्‍हें 'मां-बेटा' समझ बैठे थे.

truly ने इस कपल से हाल में बाचतीत की. पेशे से टीचर रशेल 48 साल की हैं, बॉयफ्रेंड एलेक्‍स 25 साल के हैं. कपल ने टिकटॉक पर 'उम्रदराज महिला के साथ डेट कैसे करें' टाइटल से एक वीडियो पोस्‍ट किया था. जो खूब वायरल हुआ, इसे 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया था. इस वीडियो को देखने के बाद ही लोग दोनों के रिश्‍ते को लेकर कन्‍फ्यूज हो गए थे. फिर कपल ने कई ऐसे वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्‍होंने अपनी रोमांटिक रिलेशनशिप के बारे में बताया. इन वीडियोज में यह बात भी क्लियर की कि दोनों 'मां और बेटा' नहीं हैं.

Advertisement

जिस स्‍कूल में रशेल पढ़ाती हैं, वहां आने वाले पैरेंट्स ने जब एलेक्‍स और रशेल को एक साथ देखा तो वे लोग भी कन्‍फ्यूज हो गए. क्‍योंकि, रशेल के बेटे बेन की उम्र एलेक्‍स की उम्र के आसपास ही है. 

एलेक्‍स और रशेल 2020 में डेटिंग ऐप पर मिले थे

रशेल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे बेन की उम्र 23 साल है वहीं छोटा बेटा जॉर्ज 19 साल का है. बेन ने वीडियो इंटरव्‍यू में बताया कि वह मां के नए रिश्‍ते को शुरुआत में स्‍वीकार नहीं कर पाए थे. उनके दोस्‍तों ने उनकी मां का वीडियो भेजा, जिसमें वह एलेक्‍स के साथ थीं. इससे वह आहत हो गए थे. फिर, बेन ने ही अपनी मां से कहा कि आपको अपने रिश्‍ते के बारे में दुनिया को बता देना चाहिए. 

Advertisement

2020 में शुरू हुई रिलेशनशिप 
रशेल ने कहा कि पहली बार एलेक्‍स को डेटिंग ऐप पर देखा था, दिसंबर 2020 में उनके रिश्‍ते की शुरुआत हुई. उनका अपने पति से तलाक हो चुका था. जब रशेल ने एलेक्‍स से उनकी उम्र पूछी तो वह सन्‍न रह गईं, क्‍योंकि वह उम्र में काफी छोटे थे. हालांकि, कपल ने फिर एक दूसरे से बातचीत करना और एक दूसरे को जानना शुरू कर दिया था. 

जब टीचर को स्‍टूडेंट्स ने किया ट्रोल 
रशेल ने बताया कि जब पहली बार दोनों ने साथ में वीडियो बनाया तो उनके स्‍टूडेंट्स ने ही ट्रोल किया. कई स्‍टूडेंट ने एक-दूसरे को टैग भी किया था. कपल के टिकटॉक अकाउंट पर 71 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. 

एलेक्‍स ने बताया कि अक्‍सर लोग उनके वीडियोज में कमेंट करते हैं और रिश्‍ते के बारे में जानना चाहता हैं. कुछ लोग मां-बेटा समझते हैं तो कई बार ऐसा भी हुआ कि हम दोनों को लोग भाई-बहन समझ बैठे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement