Advertisement

फ्लाइट में यात्रियों के सामने ही कपल बनाने लगा संबंध, देखकर भड़क गए लोग

इस जोड़े की इस शर्मनाक हरकत को दूसरी तरफ सीट पर बैठे किसी अन्य यात्री ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में कुछ क्षण बाद महिला यात्री अपने बालों को पीछे समेटती हुई और फिर से उस वही हरकतें करती हुई नजर आ रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • फ्लाइट में ही संबंध बना लगा प्रेमी जोड़ा
  • देखकर भड़के अन्य यात्री, कार्रवाई की मांग

एक विमान यात्रा के दौरान उसमें मौजूद यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब सीट पर ही एक जोड़ा संबंध बनाने लगा. यह घटना आइरिस एयरलाइंस कंपनी रयान एयर के एक विमान की है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में एक पुरुष यात्री शराब पीते हुए और महिला के साथ अश्लील हरकत करता करता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि इस काम में महिला भी उसका साथ दे रही है.

Advertisement

इस जोड़े की इस शर्मनाक हरकत को दूसरी तरफ सीट पर बैठे किसी अन्य यात्री ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में कुछ क्षण बाद महिला यात्री अपने बालों को पीछे समेटती हुई और फिर से उस वही हरकतें करती हुई नजर आ रही है.

ट्विटर यूजर एलन व्हाइट ने इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, "फेयर प्ले टू @Ryanair इसकी अनुमति दे रहा है. "मैं अपनी अगली फ़्लाइट बुकिंग करते समय इस बात को ध्यान में रखूंगा."

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, @Ryanair को इस जोड़े की हरकत के लिए विमान से बाहर कर देना चाहिए था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस जोड़े को बाद में विमान में यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई थी या नहीं,  उन्हें रोकने के केब्रिन क्रू ने कोई कदम उठाया था या नहीं ये भी साफ नहीं है.

Advertisement

दंपति के इस अश्लील हरकत को सार्वजनिक व्यवहार और शालीनता के खिलाफ माना जा रहा है. यह एक अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए  सजा भी मिल सकती है. रयानएयर के उड़ान नियमों के अनुसार, यात्रियों के इस तरह के व्यवहार में शामिल होने पर उन्हें विमान से उतारा जा सकता है.

एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक विमान में सवार यात्री के अपराधों के लिए उसपर मुकदमा चलाया जा सकता है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement