
Expensive Water: सोशल स्टेट्स दिखाने के लोगों के अपने-अपने तरीके होते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दावा किया है कि वह एक महीने में करीब डेढ़ लाख रुपए का पानी पी जाता है. उन्होंने इस बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है. उनकी ये पानी की बोतलें विदेश से आती हैं.
इस शख्स का नाम रेयान डब्स है. उन्होंने टिकटॉक पर 'पानी के शौक' को लेकर ये वीडियो शेयर किया है. उसने व्यूअर्स को बताया कि उसके पानी पर करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आता है. वीडियो में उन्होंने बताया, 'ये बोतलें सीधे उनके घर पर आती हैं. ये काफी विलासिता की वस्तु है. आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर इन सारी बोतल को मैं कहां रखता हूं? इसका जवाब ये है कि इसके लिए चार फ्रिज है.'
नार्वे से आता है पानी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेयान ये पानी नार्वे से मंगवाते हैं. ये VOSS कंपनी का है. ये उनका पसंदीदा पानी की बोतल का ब्रांड है. पानी रेयान एक सोशल स्टेटस की तरह ट्रीट करते हैं. कुल मिलाकर रेयान खुद की सोशल पोजीशन बेहतर मानते हैं. वह पानी का एकमुश्त ऑर्डर करते हैं. वह बोले- हरेक की अपनी पसंद होती है, मेरे मेहमान मेरे इस तरीके को काफी पसंद करते हैं.
क्या कहते हैं यूजर्स
टिकटॉक पर जो वीडियो रेयान ने शेयर किया है कि उसके मुताबिक, उसमें उन्हें काफी पॉजिटिव कमेंट भी मिले हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि ये काफी अपमानजनक है. वहीं एक अन्य ने सहमति व्यक्त करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कहा, "हमें इस दुनिया को फिर से रिसैट करना होगा." एक और शख्स ने लिखा है कि कोई असलियत से इतना दूर कैसे हो सकता है. मेरे शब्द खत्म हो चुके हैं. ऐसे तमाम कमेंट इस वीडियो पर आए हैं.
अमेजन की ब्रिटिश वेबसाइट पर VOSS के 12 लीटर के पानी के पैकेज की कीमत करीब 2700 रुपये है. हालांकि, ये कंपनी कई प्रकार के पानी की सप्लाई करती है जिनके दाम अलग-अलग होते हैं.