Advertisement

'नहीं करूंगा नौकरी', 400 करोड़ हाथ लगते ही शख्स का ऐलान!

एक शख्स ने लॉटरी में 432 करोड़ रुपए की धनराशि जीती. उसे शुरुआत में अपनी जीत पर यकीन ही नहीं हुआ. खास बात यह रही कि करोड़ों रुपए की धनराशि जीतने के तुरंत बाद उसने नौकरी से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया. शख्‍स ने कहा- मेरा परिवार कंप्लीट है. पोता क्रिसमस पर डॉग चाहता है, अब मैं खरीद दूंगा.

लॉटरी की भारी भरकम राशि जीतते ही शख्‍स ने लिया रिटायरमेंट का फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) लॉटरी की भारी भरकम राशि जीतते ही शख्‍स ने लिया रिटायरमेंट का फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

लॉटरी खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई शख्‍स ने पावरबॉल गेम में 432 करोड़ रुपए की धनराशि जीती. विजेता ने करोड़ों रुपए की धनराशि जीतने के तुरंत बाद ऐलान कर दिया कि अब वह नौकरी नहीं करेंगे और रिटायरमेंट ले रहे हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी आ गए.

लॉटरी जीतने के बाद शख्‍स ने news.com.au से बात करते हुए कहा- मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मुझे जैकपॉट राशि जीतने का कॉल आएगा और मेरी जिंदगी बदल दी जाएगी. हालांकि, विजेता की पहचान जाहिर नहीं की गई है.

Advertisement

विजेता ने कहा कि मेरा परिवार कंप्लीट है, मेरा पोता क्रिसमस के लिए कुत्‍ता चाहता है जो उसे देने की कोशिश करूंगा. अब उसके पास दुनिया भर के कुत्‍ते हो सकते हैं. इस शख्‍स ने कहा कि मैं अपनी सर्विस पूरी कर चुका हूं, अब रिटायरमेंट ले लूंगा. 

बता दें कि पावरबॉल ड्रॉ की 1296 करोड़ रुपए की इनामी राशि, तीन लकी विजेताओं में बांटी गई. पिछले महीने की 27 तारीख को जब पावरबॉल ड्रॉ निकाला गया तो विनर नंबर 10, 4, 12, 18, 2, 34 और 7 थे. सबसे महत्‍वपूर्ण पॉवरबॉल नंबर 7 था.  

जब शख्‍स ने लॉटरी में जीते 16605 करोड़ 
कुछ दिनों पहले अमेरिकका में पावरगेम खेलने वाले शख्‍स ने 16605 करोड़ रुपए की इनामी राशि अपने नाम की थी. शख्‍स ने लॉटरी का टिकट अमेरिका के कैलिफोर्निया से खरीदा था.

Advertisement

एक ही नंबर पर परिजनों ने लगाया था दांव, और... 
अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले परिवार के तीन सदस्‍यों ने पिछले महीने लॉटरी ड्रॉ में एक ही तरह के नंबर पर दांव लगाया, इसके बाद प्रत्‍येक सदस्‍य ने 41 लाख रुपए की इनामी राशि जीती थी. 

ऐसे लोग बने हाल में विजेता 
- अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की कैथरीन रॉबिंसन  ने 800 रुपए का खर्चा कर 1 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी. 

- नॉर्थ कैरोलिना की मारसिया फिने एक फूड स्‍टोर से चिप्‍स खरीदने गई थीं, उन्‍होंने एक स्‍टोर से 2 हजार रुपए कीमत का लॉटरी का टिकट खरीदा था. इस टिकट से उन्‍होंने 57 लाख रुपए की इनामी राशि जीती.

- 55 साल के अमेरिकी नागरिक स्‍कॉट स्‍नाइडर ने 160 रुपए खर्च कर 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती थी. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement