Advertisement

Google Map ने खोली बेवफा पत्नी की पोल, ऐसी हालत में पति ने देखा तो दिया तलाक

एक शख्स को कही जाते हुए गूगल मैप की जरूरत पड़ी तो उसने रास्ता देखना शुरू किया. लेकिन इसी मैप में उसे कुछ ऐसा दिख गया जिससे उसकी दुनिया हिल गई. इसमें उसने अपनी पत्नी को ऐसी हालत में देखा कि दोनों का तलाक ही हो गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

यूं तो आम तौर पर गूगल मैप की मदद से लोग रास्ता खोजते हैं जिससे कहीं पहुंचने में आसानी हो. लेकिन कई बार इसी मैप के जरिए कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो सोचा भी नहीं होता. एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उसने घर से कहीं निकलते हुए गूगल मैप देखा और उसमें कुछ ऐसा दिखा कि उसकी दुनिया ही हिल गई. 

Advertisement

गूगल मैप पर ऐसे हाल में दिखी पत्नी

गूगल मैप अक्सर रास्तों की कुछ पुरानी जूम इन फोटोज होती है जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है. इन्हीं को देखते हुए उसको अपनी पत्नी दिखी. वह जिस स्थिति में थी उससे शख्स भड़क गया और दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. दरअसल, उसने सड़क के किनारे बेंच पर किसी अन्य पुरुष के साथ इंटीमेट होते हुए अपनी पत्नी की तस्वीरें गूगल मैप पर देख ली थीं.

'पहले पत्नी जैसे कपड़े दिखे फिर जूम किया तो...'

वह दूसरे आदमी के सिर को अपनी गोद में रखकर उसके बालों को सहला रही थी. पेरू की राजधानी लीमा में ये तस्वीर Google कैमरा द्वारा ली गई थी. हैरान पति ने बताया कि उसने तस्वीर को तब जूम करके देखा जब महिला बिल्कुल वही कपड़े पहने हुए दिखाई दी जो उसकी पत्नी के पास थे.

Advertisement
Image- गूगल मैप

'अच्छा होता अगर वह अपने पति से कहती...'
 

ये तस्वीर 2013 की थी जिसे शख्स ने अब देखा था. यानी उसकी पत्नी उसे सालों से धोखा दे रही थी. सारा खुलासा होने के बाद बाद में महिला ने अफेयर होने की बात स्वीकार कर ली और दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया. उस शख्स ने हाल ही में फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक सोशल मीडिया यूजर सैन पेटेस्ट ने कहा- "यह कितनी छोटी दुनिया है...अच्छा होता अगर वह अपने पति से कहती कि वह उससे अब और प्यार नहीं करती." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement