Advertisement

बेवफा सनमों की खैर नहीं! प्यार में धोखे के 10 हजार केस सुलझा चुकी हैं ये डिटेक्टिव औरतें

क्या आप जानते हैं कि पेरू में एक डिटेक्टिव कंपनी है जिसमें सिर्फ महिलाएं हैं. पिछले 20 सालों से, फीनिक्स स्क्वाड (Phoenix Squad) अपने पेरू में बेवफा सनमों को बेनकाब करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.

फोटो- detectives ecuadron femenino fenix फोटो- detectives ecuadron femenino fenix
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

पति पत्नी से लेकर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड तक में कई बार दो में से एक पार्टनर की ओर से धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं. ये दूसरे पार्टनर के लिए तोड़ देने वाली स्थिति होती है. वहीं जबतक साथी की बेवफाई को लेकर संदेह हो तो पार्टनर उसके फोन से लेकर पर्स तक की थोड़ी बहुत जासूसी करते हैं लेकिन कई हाई प्रोफाइल मामलों में लोग इसके लिए डिटेक्टिव तक हायर कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेरू में एक डिटेक्टिव कंपनी है जिसमें सिर्फ महिलाएं हैं.

Advertisement

पिछले 20 सालों से, फीनिक्स स्क्वाड (Phoenix Squad) अपने पेरू में बेवफा सनमों को बेनकाब करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. इसकी फाउंडर जेसिका मेलिना के अनुसार, ग्रुप ने पिछले कुछ दशकों में 10,000 से अधिक केस सुलझाए हैं.

इस काम में वे पुराने ज़माने की तकनीकों से लेकर ड्रोन मॉनीटरिंग और छोटे हिडेन कैमरे तक यूज करते हैं. हालांकि जब धोखा देने वालों को लेकर फीनिक्स स्क्वाड पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं करता है, लेकिन स्क्वाड में शुरू से महिलाएं ही रही हैं. जेसिका ने ला रिपब्लिका अखबार को बताया, 'मैंने अपना खुद का जासूसी स्क्वाड बनाने का फैसला किया था, लेकिन इसमें केवल महिलाएं शामिल की गईं क्योंकि मुझे लगता है कि वे इस क्षेत्र में बेहतर काम कर सकती हैं.'.

जेसिका मेलिना का कहना है कि फीनिक्स स्क्वाड का जन्म तलाक और बच्चे की हिरासत की कार्यवाही में बेवफाई के सबूत इकट्ठा करने के एक काम से हुआ था. अपने जासूस चाचा के साथ काम करने के बाद, उन्होंने मार्केट में एक पूरी तरह से महिला जासूस टीम तैयार करने का फैसला किया.

Advertisement
फोटो: comandofemenino.com

फीनिक्स स्क्वाड के जासूसों में से एक, एडा हिनोस्ट्रोज़ा ने आरपीपी को बताया कि हर मामला अलग होता है, लेकिन सीधी स्थितियों में, टीम को कुछ ही घंटों में जरूरी सबूत मिल जाते हैं. हमारा अब तक का रिकॉर्ड महज चार घंटे में बेवफाई का केस सुलझाने का है.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले 20 वर्षों में फीनिक्स स्क्वाड द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी अधिक बेवफा निकलती हैं. जासूस लिज़ रोड्रिग्ज का दावा है कि उनके द्वारा संभाले जाने वाले 70% मामलों में बेवफा महिलाएं ही होती हैं, जबकि केवल 30% पुरुष ऐसा करते दिखते हैं.  वहीं जेसिका मेलिना ने यह भी बताया कि, पिछले दो सालों में, उन्होंने हर सप्ताह जिन 10 मामलों की जांच की, उनमें से 8 में महिलाएं ही बेवफा थीं. फीनिक्स स्क्वाड के सदस्य खुद को सच के रक्षक के रूप में देखते हैं, जो पूरे पेरू में धोखेबाज पुरुषों और महिलाओं का शिकार करते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement