Advertisement

इन्हें जेल में डालो... कार में डॉगी को छोड़कर ताजमहल देखने गई फैमिली पर भड़के लोग! VIDEO

कार में कुत्ते की मौत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. किसी ने कार मालिक पर एक्शन की मांग की तो किसी ने उसे बेहद लापरवाह बताया. एक यूजर ने लिखा- कोई इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है. दूसरे ने कहा- बहुत दुखद, बेजुबान पर अत्याचार है.

कार के अंदर मिली डॉगी की लाश (फोटो- ट्विटर) कार के अंदर मिली डॉगी की लाश (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • आगरा ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

यूपी के आगरा स्थित ताजमहल के पार्किंग में खड़ी कार के अंदर विदेशी नस्ल के एक कुत्ते की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि कार मालिक कुत्ते को गाड़ी में ही लॉक कर परिवार सहित ताजमहल देखने चला गया था. भीषण गर्मी के चलते बेजुबान जानवर ने तड़पकर दम तोड़ दिया. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग भड़क उठे. सोशल मीडिया यूजर्स कार मालिक पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उसके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की है. हरियाणा का एक परिवार कार से ताज का दीदार करने आया था. कार में उनका पालतू कुत्ता भी था. लेकिन वे लोग उसे कार में ही छोड़कर ताजमहल देखने चले गए. उधर परिवार घूमने में व्यस्त था, इधर लॉक कार में कुत्ते ने दम तोड़ दिया. 

कार पार्किंग के अंदर चिलचिलाती धूप में खड़ी थी. इस प्रचंड गर्मी में बंद कार के अंदर कुत्ता छटपटाने लगा. इसी बीच उसके गले में बंधी जंजीर हैंडब्रेक में फंसकर उलझ गई और कुछ देर बाद कुत्ते की सांसें रुक गईं. जब पार्किंग में मौजूद लोग कार के पास गए और खिड़की से देखा तो कुत्ता मृत पड़ा हुआ था. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. 

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने कार्यवाही का निर्देश दिया. आगरा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है. जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हरियाणा के पर्यटक परिवार से पूछताछ कर रही है. 

कुत्ते की मौत पर फूट पड़ा यूजर्स का गुस्सा 

कार में कुत्ते की मौत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. किसी ने कार मालिक पर एक्शन की मांग की तो किसी ने उसे बेहद लापरवाह बताया. एक यूजर ने लिखा- कोई इतना गैर-जिम्मेदार कैसे हो सकता है. दूसरे ने कहा- अगर कुत्ते इतना ही बोझ लगते हैं तो इस गर्मी में नहीं ले जाना चाहिए था. तीसरे ने लिखा- बहुत दुखद, बेजुबान पर अत्याचार है. एक अन्य यूजर ने कहा- मर्डर केस में कार्रवाई हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement