Advertisement

कुत्ते ने मालकिन को दी नई जिंदगी, 2 करोड़ लोगों में से उस 'खास' शख्स को ढूंढ निकाला

इस कुत्ते ने वो कर दिखाया है, जिसके बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन को नई जिंदगी दी है. उसने 2.2 करोड़ लोगों में से एक खास शख्स को ढूंढा है.

कुत्ते ने अपनी मालकिन को नई जिंदगी दी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कुत्ते ने अपनी मालकिन को नई जिंदगी दी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

एक पालतू कुत्ते ने वो काम कर दिखाया है, जो किसी इंसान के लिए बेहद मुश्किल था. उसने ऐसा कर अपनी मालकिन को नई जिंदगी दी है. ये मामला बेशक हैरानी भरा है, लेकिन घटना सच्ची है.

लूसी हेम्फ्रे नामक महिला को किडनी डोनर की तलाश थी. वह लिस्ट में नाम होने के बावजूद कई साल से इस इंतजार में थीं, कि उन्हें डोनर मिल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था. अब उनके कुत्ते ने उस किडनी डोनर को ढूंढ निकाला है, जो 2.2 करोड़ लोगों में से एक है. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लूसी अपने कुत्तों जैक और इंडी को साउथ वेल्स के एक बीच पर लेकर गई थीं. तभी इंडी कुछ दूरी पर मौजूद एक अंजान महिला के पास पहुंच गया और उसे वहां से जाने नहीं दे रहा था.

वो उसे लगातार सूंघ रहा था. इस अंजान महिला का नाम कैटी जेम्स है. बस यहीं से लूसी और कैटी के बीच बातचीत शुरू हो गई. लूसी के पास जीने के लिए महज पांच साल ही बचे थे. उन्होंने अपने कुत्ते के इस व्यवहार के लिए कैटी से माफी मांगी. तभी दोनों महिलाओं के बीच और बातें होने लगीं.

किडनी देने के लिए मान गईं कैटी

इसी दौरान कैटी को पता चला कि लूसी को किडनी चाहिए. इन दोनों ने बीच पर ही नंबर एक्सचेंज कर लिए. कैटी ने कहा कि उन्हें किसी जरूरतमंद को अपनी किडनी डोनेट करने में खुशी होगी.

Advertisement

लूसी ने कहा, 'कैटी के सभी टेस्ट किए गए और पता चला कि वो पर्फेक्ट मैच है. ये शानदार था. इंडी ने ही उसका पता लगाया. एक सर्जन ने हमसे कहा कि पर्फेक्ट मैच मिलने का चांस 2.2 करोड़ में एक ही होता है. और इसी की मुझे जरूरत थी.'  
 
लूसी का कहना है कि वो अपने पार्टनर सेनिड ओवेन के साथ वीकेंड पर वेल्स के ऐबरिस्टविथ जाने का सोच रही थीं. जो 90 मील की दूरी पर स्थित है.

हालांकि वो इतनी लंबी यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थीं. जिसके बाद ये कपल अपने कुत्तों के साथ नजदीक स्थित बीच पर ही चला गया. वहीं उनका किडनी का ऑपरेशन हो गया है. अब जिस किसी को भी इंडी के इस काम के बारे में पता चल रहा है, वही हैरानी जता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement