Advertisement

चंद सेकंड पहले फोटोग्राफर ने किया ऐसा काम, बाल बाल बची कपल की जान- VIDEO वायरल

इस कपल की जान जा सकती थी. तभी फोटोग्राफर ने अपना दिमाग लगाया और ऐसा काम किया, जिसकी वजह से दोनों बच गए. लोग फोटोग्राफर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

फोटोग्राफर की वजह से बची कपल की जान (तस्वीर- इंस्टाग्राम) फोटोग्राफर की वजह से बची कपल की जान (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल को इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. दोनों काफी खुश हैं. वो दूर से झरना देख रहे हैं. मगर फिर चंद सेकंड में ही वो हो जाता है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस कपल की जान जा सकती थी. तभी फोटोग्राफर ने अपना दिमाग लगाया और ऐसा काम किया, जिसकी वजह से दोनों बच गए. लोग फोटोग्राफर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक कपल सीढ़ी से नीचे उतरता है और अपनी तस्वीर क्लिक करने को बोलते हैं. दोनों जहां खड़े हैं, वो काफी छोटी सी जगह है. जो एक पहाड़ी लग रही है. जबकि नीचे समुद्र की ऊंची लहरें उठ रही हैं. दूर झरने देखे जा सकते हैं. जब कपल पोज दे रहा होता है, तभी फोटोग्राफर उनसे वापस आने को कहता है. जैसे ही दोनों लौटते हैं, पानी की एक बड़ी लहर ऊपर तक आ जाती है. और लोग जान बचाने के लिए भागना शुरू कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें- 'Black Alien' बना शख्स, पहचान पाना मुश्किल, बताया किस वजह से खुद को बदलना पड़ा

वीडियो देखकर क्या बोल रहे लोग?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि घटना इंडोनेशिया के बाली की है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. इसे खूब लाइक किया जा रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा है, 'बड़ी बात ये है कि कपल ने कैमरामैन की बात सुनी और वापस आ गए. मुंबई के उस कपल की तरह नहीं, जिन्होंने किसी की नहीं सुनी, बच्चों की मां ने अपनी जिंदगी खो दी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लड़की के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो ऊपर आने में चार दिन लगाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement