Advertisement

VIDEO: दूल्हा-दुल्हन की फोटो लेने को पेड़ से उलटा लटका फोटोग्राफर

विष्णु बेहद अच्छे से पैरों से खुद को बैलेंस करते दिखे. विष्णु ने एक वेबसाइट को बताया- वेडिंग के बाद हम दूल्हे के घर के बाहर थे. तभी मुझे ऐसा करने का आइडिया आया.

पैरों के सहारे उलटा लटक गए विष्णु पैरों के सहारे उलटा लटक गए विष्णु
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

अपने काम को लेकर जुनून दिखाने को कई तरीके होते हैं. लेकिन केरल के एक फोटोग्राफर ने जो किया वह उसे बाकी लोगों से जुदा बना देता है. फोटोग्राफर विष्णु, शैज रॉबर्ट और नाव्या जोस की वेडिंग फोटोशूट कर रहे थे. तभी उन्हें दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर अलग ऐंगल से खींचने का मन किया.

23 साल के फोटोग्राफर दूल्हे के घर के बाहर थे. उन्हें पास में एक पेड़ दिखा. विष्णु ने कपल को बताया कि वे उनकी टॉप ऐंगल से फोटो क्लिक करना चाहते हैं. कपल तैयार हो गया. इसके बाद विष्णु पेड़ पर चढ़ गए और पैरों के सहारे उलटा लटक गए. इस तरह फोटो क्लिक करते हुए जब विष्णु की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुई तो वह वायरल हो गई.

Advertisement

बाद में इसका एक वीडियो भी सामने आ गया. विष्णु बेहद अच्छे से पैरों से खुद को बैलेंस करते दिखे. विष्णु ने एक वेबसाइट को बताया- वेडिंग के बाद हम दूल्हे के घर के बाहर थे. तभी मुझे ऐसा करने का आइडिया आया. हालांकि, वे अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि वे टॉप ऐंगल व्यू लेना चाहते थे, इसलिए और कुछ करने की जरूरत थी.

हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि वे भी अपनी शादी में इसी तरह से फोटो क्लिक कराना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement