Advertisement

'क्या फ्रांस को धमकी दे रहे हो?', पाकिस्तान एयरलाइन ने लोगों को गलती से याद दिला दी 9/11 की घटना

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 10 जनवरी 2025 से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच अपनी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद PIA ने इस नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया. लेकिन इस पोस्ट की वजह से पाकिस्तान को ट्रोल किये जाने लगा.

पाकिस्तान एयरलाइन के इस विज्ञापन पर क्यों छिड़ा विवाद पाकिस्तान एयरलाइन के इस विज्ञापन पर क्यों छिड़ा विवाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए 11 सितंबर 2001 का दिन भुलाना नामुमकिन है. इसी दिन अल-कायदा ने अमेरिका पर हमले किए थे, जिन्हें 9/11 के नाम से जाना जाता है. इन हमलों की भयावह तस्वीरें आज भी मीडिया रिपोर्ट्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ में शामिल होती हैं. यह घटना इतनी गहराई से लोगों के दिलो-दिमाग में बस चुकी है कि किसी भी इमारत और उड़ते हुए ऑब्जेक्ट की तस्वीर तुरंत उस दर्दनाक दिन की याद दिला देती है.

Advertisement


कुछ ऐसा ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के साथ हुआ. हाल ही में, अपने एक इंस्टाग्राम प्रमोशनल पोस्ट में उन्होंने इस संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर दिया, जिसका खामियाजा उन्हें ट्रोल होने के रूप में भुगतना पड़ा. पोस्ट में दिखाए गए ग्राफिक को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने इस ग्राफिक की तुलना 9/11 हमले की भयावहता से करते हुए इसे बेहद असंवेदनशील करार दिया.

क्या था मामला

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 10 जनवरी 2025 से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच अपनी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद PIA ने इस नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक विमान को पेरिस की ओर उड़ते हुए दिखाया गया, जहां गंतव्य के प्रतीक के रूप में एफिल टॉवर को दिखाया है. कैप्शन में लिखा गया है कि पेरिस, आज हम आ रहे हैं.

Advertisement

देखें पोस्ट

 

हालांकि, इस प्रमोशनल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी. कई यूजर्स ने इसके ग्राफिक डिजाइन पर सवाल उठाए और इसे असंवेदनशील करार दिया.

एक यूजर ने मजाक में लिखा कि क्या यह बेहतर ग्राफिक डिजाइन नहीं हो सकता था? ऐसा लग रहा है जैसे यह एफिल टॉवर से टकराने वाला है.

एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि आपके अकाउंट और ग्राफिक्स की जिम्मेदारी संभालने वाले को 9/11 के बाद के समय का सबक दिया जाना चाहिए... यह बेहद शर्मनाक है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
पोस्ट को लेकर यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली. एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे प्लेन एफिल टॉवर से टकराने वाला है. क्या कोई बेहतर ग्राफिक डिज़ाइन नहीं हो सकता था? दूसरे यूजर ने तीखा कमेंट करते हुए लिखा कि आपके ग्राफिक्स और पोस्ट संभालने वालों को 9/11 के बाद की संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. यह बेहद शर्मनाक है. एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा क्या पाकिस्तान फ्रांस को धमकी दे रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement