
चरखा के साथ महात्मा गांधी की फोटो को दुनिया की सबसे अधिक प्रभावी 100 तस्वीरों में शामिल किया गया है. 'तस्वीरें जिसने दुनिया बदल दी' टाइटल के साथ टाइम मैगजीन ने हमेशा प्रभावी रही फोटोज पब्लिश की है. इसमें महात्मा गांधी की 1946 की उस फोटो को शामिल किया गया है जिसमें वे चरखा के साथ नजर आते हैं.
इस तस्वीर को मार्गरेट बौरके ने क्लिक किया था और यह भारतीय नेताओं से जुड़े एक लेख में पब्लिश की गई थी. गांधी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भी इसे पब्लिश किया गया.
टाइम के कलेक्शन में 1820 से लेकर 2015 तक की विभिन्न फोटोज को शामिल किया गया है. इनमें सीरियन बच्चे एलन कुर्दी की डेड बॉडी वाली चर्चित फोटो भी है. वहीं, ओसामा बिन लादेन को मारने के दौरान बराक ओबामा की अधिकारियों के साथ मीटिंग करती फोटो भी टॉप-100 में है.
अन्य प्रमुख फोटो में 2001 के 9/11 अटैक के दौरान बिल्डिंग से कूदते शख्स और 1993 में सुडान में क्लिक की गई बच्चे की तस्वीर शामिल है.