Advertisement

टेकऑफ करने ही वाला था प्लेन, तभी पायलट ने की ऐसी एनाउंसमेंट, नीचे उतर गए 19 यात्री!

यात्रियों को नीचे उतारने का फैसला पायलट के कहने पर लिया गया. वीडियो में पायलट को एनाउंस करते हुए सुना जा सकता है- यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद. चूंकि, लोग ज्यादा हो गए हैं इसलिए प्लेन सीमा से अधिक भारी हो गया है. हवा की स्थिति, मौसम और सुरक्षा प्राथमिकताओं के कारण फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकती.

पायलट की अपील पर प्लेन से उतरे 19 यात्री (सांकेतिक फोटो- गेटी) पायलट की अपील पर प्लेन से उतरे 19 यात्री (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

एक फ्लाइट में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब टेकऑफ से पहले 19 यात्रियों को नीचे उतरना पड़ा. पायलट द्वारा कहा गया कि प्लेन का वजन तय सीमा से अधिक हो गया है, इसलिए कुछ यात्रियों को उतरना पड़ेगा. मामला लैंजारोटे (Lanzarote) से लिवरपूल (Liverpool) जा रही ईजीजेट फ्लाइट (EasyJet Flight) का है. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया था. 

Advertisement

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को नीचे उतारने का फैसला पायलट के कहने पर लिया गया. वीडियो में पायलट को एनाउंस करते हुए सुना जा सकता है- यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद. चूंकि, लोग अधिक हो गए हैं इसलिए प्लेन थोड़ा ज्यादा भारी हो गया है. हवा की स्थिति, मौसम और सुरक्षा प्राथमिकताओं के कारण फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकती. 20 यात्री लिवरपूल के लिए उड़ान नहीं भरने का विकल्प चुन सकते हैं. 

5 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पायलट ने अपनी इच्छा से कुछ यात्रियों को फ्लाइट से उतरने का विकल्प चुनने को कहा. पायलट की अपील के बाद 19 यात्री अपनी इच्छा से प्लेन से उतर गए. 

इस पूरे घटनाक्रम में फ्लाइट लगभग 2 घंटे लेट हो गई. फ्लाइट को रात 9 बजकर 45 मिनट पर टेकऑफ करना था, लेकिन यह 11 बजकर 30 मिनट पर टेकऑफ कर सकी. बताया गया कि प्लेन से उतरने वाले यात्रियों को एयरलाइन कंपनी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की गई थी. EasyJet ने 500 यूरो तक देने की बात कही. 

Advertisement

कंपनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि सुरक्षा कारणों और परिस्थिति के अनुसार से एयरलाइन कंपनियां ऐसे फ़ैसले लेती रहती हैं. क्योंकि, प्लेन में तय सीमा से ज्यादा वजन प्रतिबंधित है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement