Advertisement

घर में ही बना लिया विमान... उड़ान भरते ही हुआ ऐसा

प्‍लेन के टेकऑफ होने के तुरंत बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया. प्‍लेन अधिक ऊंचाई पर नहीं जा सका और बायीं दिशा में अचानक मुड़ गया. सिंगल सीटर प्‍लेन पेड़ में जा टकराया और क्रैश हो गया. हादसे में 73 साल के बुजुर्ग पायलट की मौत हो गई. मामले की जांच जारी है.

प्‍लेन उड़ते ही हो गया क्रैश (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) प्‍लेन उड़ते ही हो गया क्रैश (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

एक पायलट रहे शख्स ने अपने घर में ही एक विमान तैयार कर लिया. लेकिन उड़ान भरते ही विमान अचानक एक पेड़ में जा घुसा और क्रैश हो गया. इस प्‍लेन से पायलट ने अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद एक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और इमरजेंसी सेवा से जुड़ी टीम पहुंची और पायलट को अस्‍पताल पहुंचाया गया. पर पायलट की जान बचाई नहीं जा सकी.

Advertisement

73 वर्षीय फ्लोरिडा के रहने वाले पायलट चार्ल्‍स अल्‍बान ने सिंगल इंजन होममेड प्‍लेन को खुद ही तैयार किया था. प्‍लेन को चार्ल्‍स खुद ही उड़ा रहे थे.

इस मामले में वोलुसिया काउंटी शेरिफ ऑफिस का बयान भी सामने आया है, 'जैसे ही प्‍लेन टेकऑफ हुआ, पायलट ने नियंत्रण खो दिया और यह पेड़ में जा टकराया.' 

इसी जगह पर हुआ विमान क्रैश (Credit: Fox Orlando)

शेरिफ ऑफिस ने बताया कि प्रत्‍यक्षदर्शियों ने देखा कि अल्‍बान ने हादसे से पहले कई बार फ्लोरिडा के 'ब्‍लू रिज फ्लाइट पार्क एयरपोर्ट' पर प्‍लेन का मूवमेंट किया, एक बार जब वह खुद से संतुष्‍ट हो गए तो वह प्‍लेन को एयर स्ट्रिप के दक्षिणी सिरे की ओर गए . फिर प्‍लेन को फ्लोरिडा के वेनिस शहर की ओर टेकऑफ किया.

वेनिस में ही चार्ल्‍स का घर है. लेकिन प्‍लेन उतनी ऊंचाई पर नहीं जा सका और बायीं ओर अचानक मुड़ गया. इसके बाद यह पेड़ में जा टकराया. हालांकि, यह अचानक बायीं ओर क्‍यों गया? इस बात का पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

बुजुर्ग पायलट अल्‍बान को क्रैश के बाद अस्‍पताल ले जाया गया, उन्‍हें कई चोटें आई थीं. अस्‍पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग पायलट ने दम तोड़ दिया.

अमेरिका में हुए इस प्‍लेन क्रैश की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड एंड फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन कर रही है. इससे पहले भी इसी साल सितंबर में ठीक इसी तरह का हादसा में हुआ था, तब भी एक होममेड प्‍लेन क्रैश हुआ था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement