Advertisement

'एलियंस वाली उड़न तश्तरी' हवा में करने लगी विमान का पीछा! पायलट का दावा

दो पायलट मैक्सिको के पास एक कार्गो हवाई जहाज उड़ा रहे थे. तभी उन्होंने आसमान से एक चमकदार रोशनी को गिरते हुए देखा, तो ऊंचाई पर रुक गए. लेकिन जब वो आगे बढ़े तो वो चमकदार रोशनी भी उनके साथ चलने लगी. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • पायलट ने देखी आसमान से गिरती हुई चमकदार रोशनी
  • कार्गो हवाई जहाज उड़ा रहे थे पायलट

अमेरिकी पायलटों (US Pilot) ने आसमान से गिरते एक चमकीले ऑब्जेक्ट को अपने कैमरे में कैद करने का दावा किया. पायलटों ने जिस वक्त इस घटना को कैद किया विमान (Plane) हवा में था. दावा किया जा रहा है कि ये चमकीला ऑब्जेक्ट 'एलियंस वाली उड़न तश्तरी' (Aliens UFO) है. हैरत की बात ये है कि कथित UFO विमान के साथ करीब 30 मिनट तक उड़ता रहा. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो में मैक्सिको (Mexico UFO) के ऊपर उड़ान भरने वाले FedEx के पायलटों ने अपने कैमरे में एक चमकीले ऑब्जेक्ट को कैद किया. एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक UFO हो सकता है. कुछ एक्सपर्ट इसे 'एलियंस वाली उड़न तश्तरी' बता रहे हैं. 

दरअसल, 19 मार्च, 2020 को दो पायलट मॉन्टेरी, मैक्सिको के पास एक कार्गो हवाई जहाज उड़ा रहे थे, तभी उन्होंने आसमान से एक चमकदार रोशनी को गिरते हुए देखा, तो ऊंचाई पर रुक गए. लेकिन जब वो आगे बढ़े तो वो चमकदार रोशनी भी उनके साथ चलने लगी.

पायलट ने इसका एक वीडियो शूट किया, जिसका विश्लेषण नेशनल एविएशन रिपोर्टिंग सेंटर ऑन एनोमलस फेनोमेना (NARCAP) की एक रिपोर्ट में किया गया. NARCAP एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सुरक्षा प्रक्रियाओं को विकसित करने में मदद करने के लिए UFO देखने के पायलटों के दावों का अध्ययन करता है. 

Advertisement

अनुभवी हैं दोनों पायलट 

रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 767 कार्गो प्लेन का पायलट एक 'कैरियर पायलट' है, जिसके पास एक प्रमुख कार्गो कंपनी के लिए 19 साल के अनुभव के साथ वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है. रिपोर्ट में कहा गया- "घटना तब हुई जब एक पायलट ने कॉकपिट के बाईं ओर ऊपर से एक पीली सफेद रोशनी उतरती देखी."

उन्हें लगा ये एक उल्का है, लेकिन अचानक ये चमकीला ऑब्जेक्ट विमान के बराबर ऊंचाई के पास आकर रुक गया. ऑब्जेक्ट ने विमान पर लेजर लाइट मारी. टकराव से बचने के लिए विमान को ऑब्जेक्ट से दूर किया गया. लेकिन उस ऑब्जेक्ट ने विमान के साथ-साथ चलना शुरू कर दिया. रहस्यमय तरीके से, ये विमान के रडार पर भी नहीं दिखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement