Advertisement

हवा में ही था विमान, कैप्टन को आ गई नींद, 2 देशों में मचा हड़कंप!

बीच सफर के दौरान एक प्लेन के पायलट और को-पायलट दोनों एक साथ सो गए. जिसके बाद उनसे संपर्क टूट गया. अधिकारियों को विमान हाईजैक की आशंका हुई. जिसके बाद उन्होंने फाइटर जेट तक तैयार करवा लिया.

एयरलाइंस ने कैप्टन को नौकरी से निकाल दिया है एयरलाइंस ने कैप्टन को नौकरी से निकाल दिया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 10 मिनट तक संपर्क से बाहर रहा विमान
  • न्यूयॉर्क से रोम जा रहा था विमान

पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को नींद आ गई. विमान से 10 मिनट तक संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद अधिकारियों को टेररिस्ट हाईजैक की आशंका हुई और फाइटर जेट को भी तैयार कर लिया गया.

मामला इटली का है. पायलट इटली के स्टेट एयरलाइंस के लिए काम करते थे. इटली के अखबार Repubblica के मुताबिक, ITA Airways AZ609 पैसेंजर फ्लाइट के दोनों पायलट 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क से रोम जाते वक्त Airbus 330 को कंट्रोल करते हुए सो गए.

Advertisement

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का को-पायलट तय प्रक्रिया के मुताबिक ‘कंट्रोल्ड रेस्ट’ ले रहा था, लेकिन तब कैप्टन को जागते रहना और पहुंच में रहना चाहिए था. लेकिन तब प्लेन ऑटोपायलट में था और 10 मिनट तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.

प्लेन ने फ्रांस में एन्ट्री के बाद अपना पोजीशन दिया था. इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अपना लोकेशन देना बंद कर दिया. बहुत बार कोशिश के बाद भी सफल न होने पर फ्रांस के अधिकारियों ने रोम के अधिकारियों से संपर्क किया और आतंकी घटना की चेतावनी दे दी.

फ्रांस के अधिकारियों ने दो फाइटर जेट को भी तैयार रहने को कहा था ताकि उसे वह पैसेंजर प्लेन के नजदीक भेजकर पायलट की स्थिति का जायजा ले सके. इस दौरान रोम के अधिकारियों ने भी प्लेन से संपर्क साधने की कोशिश की.

Advertisement

10 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद पायलट ने आखिर में जवाब दिया. तब समय से 20 मिनट पहले ही वह रोम में लैंड करने वाले थे.

वहीं ITA Airways के इंटरनल जांच में कैप्टन को दोषी बताकर उन्हें निकाल दिया गया. हालांकि, कैप्टन ने सोने की बात से इनकार किया है. लेकिन उन्होंने रेडियो का जवाब ना देने का कोई खास कारण भी नहीं बताया.

टेलीग्राफ से बातचीत में एयरलाइन के प्रवक्ता डाविड डेमिको ने कहा- प्लेन ऑटोपायलट पर था, नॉर्मल स्पीड पर फ्लाई कर रहा था. पैसेंजर की सेफ्टी से कभी समझौता नहीं किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement