Advertisement

इतने कम समय में घूमे 48 राज्य! दोस्तों की इस जोड़ी ने ऐसे बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दो पायलट्स की एक जोड़ी ने 48 घंटों में 44 राज्यों में विमान से लैंड करके अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वे 48 घंटों में 48 राज्य के एक अन्य पायलट के रिकॉर्ड से प्रेरित थे.

44 घंटों में घूमे 48 राज्य 44 घंटों में घूमे 48 राज्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

कई लोगों को घूमने का शौक होता है तो कई लोग इसमें भी नए-नए एडवेंचर करने की कोशिश करते हैं. जैसे कम समय या कम पैसे में अधिक से अधिक घूमना. हाल में दो लोगों ने भी कुछ ऐसा ही किया. पायलट और एक रिपेयर तकनीशियन की एक जोड़ी ने उड़ान के लिए छह सीटों वाला विमान लिया और 44 घंटों के भीतर अमेरिका के 48 राज्यों में सफलतापूर्वक लैंडिंग की.

Advertisement

डेल्टा ए350 कैप्टन बैरी बेनफेल्ट ने बताया कि वह 48 घंटों में 48 राज्यों में लैंड करने को लेकर एक अन्य पायलट के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास से इंस्पायर्ड थे. उन्होंने डेल्टा A321 कैप्टन आरोन विल्सन को अपने सह-पायलट के रूप में नियुक्त किया और नौसेना में बेहनफेल्ट के साथ काम कर चुके थॉमस ट्विडी  को उनके इन-फ़्लाइट रिपेयर तकनीशियन के रूप में नियुक्त किया और चल पड़े मिशन पर.

दो पायलट और एक तकनीशियन ने मिशिगन में छह सीटों वाली 1980 PA32R पाइपर साराटोगा में उड़ान भरी और 48 राज्यों के एक- एक हवाई अड्डे पर उतरे.

44 घंटों में पूरा किया टारगेट

टीम ने 48 घंटे के लक्ष्य को पार करते हुए 44 घंटे और 7 मिनट के समय में ही अपनी यात्रा पूरी की.  टीम ने कहा कि वे अब अपनी उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

हर हवाई अड्डे पर उतरते और...

मिशन की तीन सदस्यीय टीम को दोस्तों, परिवार और स्थानीय लोगों ने सी ऑफ किया. प्लान के हिसाब से वे अलग- अलग राज्य के हवाई अड्डे पर उतरते, हस्ताक्षर करते और वापस प्लेन में सवार होकर निकल जाते. मिशन आधिकारिक तौर पर तब शुरू हुआ जब विमान ने मिशिगन के बेरियन स्प्रिंग्स में अपनी पहली मंजिल के लिए उड़ान भरी.

मिशन की बारीकी से निगरानी कर रही थी टीम

हेनरी काउंटी हवाई अड्डे पर एक टीम मिशन की बारीकी से निगरानी कर रही थी, जहां उन्होंने पूरा दिन और रात मौसम की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि हर हवाई अड्डे पर उचित कर्मचारी हों.

उड़ान के दौरान दिखे अदभुत नजारे

पूरी यात्रा के दौरान लोगों ने टीम को खूब सपोर्ट किया. विल्सन ने एक यादगार पल का वर्णन करते हुए कहा, “मेरे पसंदीदा पलों में से एक वह पहली सुबह थी जब सूरज उग रहा था और हम मोंटाना के लिए उड़ान भर रहे थे. यह बहुत ही अवास्तविक अनुभव था. मैं आम तौर पर कम ऊंची उड़ान भरता हूं और उसे देख नहीं पाता, इसलिए इस बार इसे देखना अविश्वसनीय था.''


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement