
कई बार लोग सोशल मीडिया कंटेट के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं. हाल में कनाडा से ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक दक्षिण एशियाई पिज्जा डिलीवरी एजेंट (संभवत: भारतीय) से कस्टमर लगातार बहस और बदतमीजी कर रहा है. वजह यह है कि डिलीवरी एजेंट के पास चेंज पैसे नहीं हैं और कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट करने को राजी नहीं है.
डिलीवरी एजेंट पर किए रेसिस्ट कमेंट
इतना ही नहीं बल्कि कस्टमर इसके लिए लगातार डिलीवरी एजेंट को गालियां दे रहा है. साथ ही उसपर रेसिस्ट कमेंट करते हुए कह रहा है- यू ब्राउन स्टूपिड गाय, यू ब्राउन क्लाउन. कस्टमर सब कुछ खुद ही अपने टिकटॉक पर बतौर कंटेंट रिकॉर्ड कर रहा है और कही भी खुद का चेहरा नहीं दिखा रहा है.
'डमी, बेवकूफ, अभी अपने ऑफिस में कॉल करो'
वीडियो में गुस्साया कस्टमर डिलीवरी एजेंट को 20 डॉलर देता है चेंज के लिए बहस कर रहा है. वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा है- मी वर्सेज द पिज़्ज़ा मैन. वह डिलीवरी एजेंट से कहता है- तुम्हारे पास चेंज क्यों नहीं है. ये तुम्हारी गलती है. क्या तुम्हें लगता है कि मैंने पहले कभी खाना ऑर्डर नहीं किया? डमी, बेवकूफ. अभी अपने ऑफिस में कॉल करो.
इसके बाद डिलीवरी एजेंट कॉल करता है और कहता है- यहां ग्राहक मुझे गालियां दे रहा है. क्या मैं अपना ऑर्डर वापस ले सकता हूँ? मेरे पास इसको देने के लिए चेंज नहीं है. कस्टमर सर्विस से बात करने के बाद वह कहता है, ऑर्डर वापस कीजिए, मैं चेंज लेकर आऊंगा तब आपको ऑर्डर दूंगा.
'तुम्हें नौकरी से निकाला जाना चाहिए'
इसके बाद कस्टमर फिर बदतमीजी करते हुए कहता है- ये पड़ा है जमीन पर खुद उठाओ. वह और भी बदतमीजी करता है और चिढ़ाता हुआ पुचकारता हुआ बुलाता है. वहीं वो शख्स कस्टमर केयर से आ रहे कॉल को भी नहीं उठाता और डिलीवरी एजेंट को लगातार गालियां देता है और कहता है- तुम एकदम घटिया डिलीवरी एजेंट हो, तुम्हें नौकरी से निकाला जाना चाहिए. डिलीवरी एजेंट पूरे वीडियो में चुपचाप रहता है और आखिरकार बॉक्स लेकर चला जाता है, जबकि कस्टमर उसको आखिर तक चिल्लाकर गालियां देता जा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कस्टमर की हरकत की आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा कई लोग उसके द्वारा डिलीवरी एजेंट पर रेसिस्ट कमेंट से भी भड़के दिखाई दिए.कई लोगों ने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों से लोग कनाडा जाकर नौकरी करते है और उनके साथ ऐसा सलूक होता है.