Advertisement

जोरदार धमाका और फिर... कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, कार पर क्रैश हुआ प्लेन, VIDEO

विमान से खुद को बचाने के लिए कूदने वाले पायलट को भी वीडियो में देखा जा सकता है. वो पैराशूट की मदद से बच गया. हालांकि उसकी तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

कार पर क्रैश हुआ प्लेन (तस्वीर- X) कार पर क्रैश हुआ प्लेन (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्लेन को क्रैश होते देखा जा सकता है. वो एक घर के बाहर खड़ी कार पर क्रैश हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन तेज गति से नीचे की तरफ आता है. फिर जोरदार धमाका होता है और चारों तरफ आग फैल जाती है. आसपास से दूसरी गाड़ियां भी गुजर रही थीं. ये मामला इटली का है. इस घटना में एक पांच साल की लड़की की मौत हो गई है. वहीं क्रैश होने वाला विमान सेना का था. प्लेन एरोबेटिक एक्सरसाइज कर रहा था. जिसके बाद वो हादसे का शिकार हो गया. 

Advertisement

ये उत्तरी शहर तुरीन के बाहर निकल गया था. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन और उसके हिस्से गाड़ी में आकर लगे. जिससे एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक लड़की के माता पिता और 12 साल का भाई भी घायल हो गए हैं. इन्हें अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत स्थिर है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि प्लेन का पायलट उसके क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गया था. उसे भी थोड़ी बहुत चोट आई है. घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

पायलट ने पैराशूट से बचाई जान

रिपोर्ट के अनुसार, एक साथ 9 प्लेन वी आकृति की फॉर्मेशन के साथ उड़ान भर रहे थे. तभी इनमें से एक तेजी से नीचे की तरफ गिरा. खुद को बचाने के लिए कूदने वाले पायलट को भी वीडियो में देखा जा सकता है. प्लेन ने तुरीन कासल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि पायलट की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि प्लेन पक्षियों के झुंड से टकरा गया था. जिसके कारण उसमें दिक्कतें आने लगीं और वो क्रैश हो गया. 

Advertisement

बच्ची के पिता ने सुनी जोरदार आवाज

मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी. देश की वायु सेना का रविवार को एयर शो होना है. इसी की तैयारी चल रही थी. ये इस तरह का ऐसा पहला हादसा नहीं है. बल्कि इससे पहले 1988 में सेना के तीन प्लेन टकराने के बाद जमीन पर क्रैश हो गए थे. ये हादसा एयर शो वाले दिन हुआ था. इस घटना में तीनों पायलटों के साथ ही जमीन पर मौजूद 67 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement