Advertisement

विमान दुर्घटना में बची महिला... बताया - किस सीट की वजह से बच पाई जान?

विमान दुर्घटना में जिंदा बची एक महिला ने बताया कि कैसे भीषण हादसे में उसकी जान बच पाई. वह विमान के किस हिस्से में बैठी थी और किस सीट की वजह से वह सुरक्षित रही?

प्लेन क्रैश में कैसे बची महिला की जान (फोटो - AI जेनरेटेड) प्लेन क्रैश में कैसे बची महिला की जान (फोटो - AI जेनरेटेड)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

विमान दुर्घटना में जीवित बची लिलियाना एस्ट्राडा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.  उन्होंने बताया कि कैसे लाहंसा एयरलाइंस दुर्घटना के दौरान वह बच निकलीं. होंडुरास में इस हादसे में  12 लोग मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. उत्तरी कैरिबियन शहर ला सेइबा में अपने घर से सोमवार को डेलीमेल डॉट कॉम से बात करते हुए, 25 वर्षीय लिलियाना ने बताया कि कैसे एक छोटे विमान में उनकी सीट की की वजह जान बच गई.

Advertisement

इस त्रासदी में पायलट लुइस अराया, सह-पायलट फ्रांसिस्को लागोस और 10 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें 56 वर्षीय होंडुरन संगीतकार और राजनीतिज्ञ ऑरेलियो मार्टिनेज शामिल थे, जो गारिफुना संगीत जगत में एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, जिनके पास होंडुरन-अमेरिकी दोहरी नागरिकता थी.

सिंगल सीट वाले रो में बैठी थी महिला
लिलियाना ने बताया कि जेटस्ट्रीम 32 में विमान के दोनों ओर दो पंक्तियां थीं, एक पंक्ति में एक सीट और दूसरी में दो सीटें थीं. किस्मत से उसने विमान के बाईं ओर एक सीट चुनी थी, जो एक निकास द्वार के सामने थी.

पंख के सीध में थी सीट, पास में था एग्जिट गेट
लिलियाना ने कहा -मैं विमान के पंख वाले साइट बैठी थी. मुझे लगता है कि जब विमान गिरा और दो हिस्सों में विभाजित हो गया, तब मैं बाहर निकलने में सक्षम थी. उन्होंने बताया कि मैं बाहर निकल गई और खुद अपनी सीटबेल्ट उतारी और तैरने में पानी में तैरने लगी. जैसे ही विमान का मलबा कैरेबियन सागर में डूबने लगा, एस्ट्राडा किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रही, उसके बाद दो मछुआरों ने उसे बचा लिया.

Advertisement

एक्सपर्ट ने भी बताया- कई बार सीटों की वजह से बच जाती है जान
इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एयर सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर्स की अध्यक्ष बारबरा डन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि ऐसी कई वजहें हैं जिनसे कोई व्यक्ति ऐसी स्थिति में भी बच सकता है जो पूरी तरह से असंभव प्रतीत होती है. उन्होंने आगे कहा कि विमान कैसे उतरता है और यात्री कहां बैठे हैं, इस पर निर्भर करता है.

अगर आपने अपनी सीटबेल्ट कसी हुई है, तो इससे शरीर के हिलने-डुलने की मात्रा कम हो जाती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि यात्री ब्रेस पोज़िशन लेने में सक्षम है या नहीं. विमान में आप किस स्थान पर बैठते हैं, यह ही संभावित जीवित रहने के लिए एकमात्र कारक नहीं है.

वीकेंड मनाकर लौट रही थी महिला
एस्ट्राडा अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीकेंड बिताने के बाद 17 मार्च को रोआटन द्वीप से रवाना रो रही थी. अज्ञात कारणों से, जोस मैनुअल गैल्वेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान ने लगभग एक घंटे की देरी से उड़ान भरी. स्थानीय समयानुसार शाम 6:28 बजे विमान ने उड़ान भरी और शाम 6:30 बजे रनवे के किनारे से 328 फीट नीचे दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यह मुश्किल से हवा में उड़ पाई.

Advertisement

रीढ़ की हड्डी में आई चोट 
एस्ट्राडा की हड्डी टूटने के बाद सर्जरी की गई और उसे छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि मैं कम से कम आठ सप्ताह तक बिस्तर पर पड़ी रहूंगी. एस्ट्राडा की रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि डॉक्टर ने पाया कि चोटें अपने आप ठीक हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement