
एक गैस प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों ने आसमान से 'आग के गोले' जैसी चीज गिरती हुए देखी. इसे देख वे हैरान रह गए. जब लोग इसके पास पहुंचे तो पता चला तो यह प्लेन का मलबा है. क्रैश होने वाले इस प्लेन में दो लोग सवार थे, जो टेकऑफ के बाद बिजली के तारों से टकरा गया था. हाल ही में तुर्की में हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.
डेली मेल के मुताबिक, इस टू सीटर प्लेन में ब्यूटीशियन बरकू पायलट हकन कोकसाल के साथ सफर कर रही थी. उनकी और पायलट की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत हो गई. प्लेन क्रैश के बाद आग का गोला बन गया था. मौत से पहले 22 साल की बरकू ने अपना वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो का कैप्शन था- 'बाय'.
टेकऑफ करते ही प्लेन का एक पंख 380,000 वोल्ट की बिजली की लाइन से जा टकराया, इसके बाद प्लेन धूं-धूं कर जलने लगा. इस प्लेन क्रैश के फोटो तुर्की के नागरिक ने शेयर किए हैं.
घटना का जो फुटेज सामने आया है कि उसमें दिखाया गया कि प्लेन रनवे से टेकऑफ होते ही कुछ देर बाद क्रैश हो गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि करीब 1200 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर प्लेन का कम्युनिकेशन अचानक टूट गया था.
हादसे के बाद प्लेन का मलबा बरसा प्रोविंस के ओसमानगाजी नाम के शहर में एक खाली जगह पर पड़ा हुआ मिला. प्लेन के मलबे के बारे में जानकारी नैचुरल गैस प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को दी. दरअसल, इन लोगों ने आसमान से गिरती हुई किसी चीज को देखा था, जो बाद में प्लेन निकला.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने दोनों ही लोगों के शव बरामद किए. इस हादसे में जमीन पर मौजूद कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 54 साल के पायलट हकन कोकसाल के साथ तुर्की के सकराया प्रोविंस के पमुकोवा से बीते दिसंबर को उड़ान भरी थी. इंस्टाग्राम वीडियो में महिला प्लेन के कॉकपिट में बैठी नजर आ रही हैं. वह अपने घर पर नौकरी तलाशने की बात कहकर निकली थीं. लेकिन हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.