Advertisement

टेकऑफ करते ही बिजली के तार से टकराया प्‍लेन, आग के गोले में हुआ तब्दील! VIDEO

प्‍लेन टेकऑफ के बाद हाइटेंशन तारों से जा टकराया. क्रैश होने के बाद ये 'आग का गोला बन' गया. जब लोगों ने इसे धरती पर गिरते हुए देखा तो वे हैरान रह गए. हालांकि, बाद में जब उन्हें सच्चाई पता चली तो लोगों ने राहत की सांस ली.

प्लेन क्रैश में गई दो लोगों की जान (फोटो- सोशल मीडिया) प्लेन क्रैश में गई दो लोगों की जान (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

एक गैस प्‍लांट में काम कर रहे कर्मचारियों ने आसमान से 'आग के गोले' जैसी चीज गिरती हुए देखी. इसे देख वे हैरान रह गए. जब लोग इसके पास पहुंचे तो पता चला तो यह प्‍लेन का मलबा है. क्रैश होने वाले इस प्‍लेन में दो लोग सवार थे, जो टेकऑफ के बाद बिजली के तारों से टकरा गया था. हाल ही में तुर्की में हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. 
 
डेली मेल के मुताबिक, इस टू सीटर प्‍लेन में ब्‍यूटीशियन बरकू पायलट हकन कोकसाल के साथ सफर कर रही थी. उनकी और पायलट की प्‍लेन क्रैश में दर्दनाक मौत हो गई. प्‍लेन क्रैश के बाद आग का गोला बन गया था. मौत से पहले 22 साल की बरकू ने अपना वीडियो भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो का कैप्‍शन था- 'बाय'. 

Advertisement

टेकऑफ करते ही प्‍लेन का एक पंख 380,000 वोल्‍ट की बिजली की लाइन से जा टकराया, इसके बाद प्लेन धूं-धूं कर जलने लगा. इस प्‍लेन क्रैश के फोटो तुर्की के नागरिक ने शेयर किए हैं. 

प्‍लेन के कॉकपिट में सवार ब्‍यूटीशियन महिला बरकू (Instagram)

घटना का जो फुटेज सामने आया है कि उसमें दिखाया गया कि प्‍लेन रनवे से टेकऑफ होते ही कुछ देर बाद क्रैश हो गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि करीब 1200 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर प्‍लेन का कम्‍युनिकेशन अचानक टूट गया था. 

हादसे के बाद प्‍लेन का मलबा बरसा प्रोविंस के ओसमानगाजी नाम के शहर में एक खाली जगह पर पड़ा हुआ मिला. प्‍लेन के मलबे के बारे में जानकारी नैचुरल गैस प्‍लांट में काम कर रहे कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को दी. दरअसल, इन लोगों ने आसमान से गिरती हुई किसी चीज को देखा था, जो बाद में प्लेन निकला. 

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने दोनों ही लोगों के शव बरामद किए. इस हादसे में जमीन पर मौजूद कोई अन्‍य व्‍यक्ति हताहत नहीं हुआ.  

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 54 साल के पायलट हकन कोकसाल के साथ तुर्की के सकराया प्रोविंस के पमुकोवा से बीते दिसंबर को उड़ान भरी थी. इंस्‍टाग्राम वीडियो में महिला प्‍लेन के कॉकपिट में बैठी नजर आ रही हैं. वह अपने घर पर नौकरी तलाशने की बात कहकर निकली थीं. लेकिन हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement