Advertisement

उड़ान के दौरान खुला प्लेन का दरवाजा, दो जाबाजों ने ऐसे बचाई पैसेंजर्स की जान!

पैसेंजर्स को लेकर एक प्लेन उड़ान भर रही थी. तभी बीच आसमान में प्लेन का एक दरवाजा अचानक खुल गया. लोगों में दहशत फैल गई. लेकिन दो लोगों ने बड़ी सूझबूझ से प्लेन में सवार लोगों की जान बचा ली.

उड़ान के बीच प्लेन का खुला दरवाजा, दो लोगों ने हादसे से बचाया- प्रतीकात्मक तस्वीर (Credit- Getty Images) उड़ान के बीच प्लेन का खुला दरवाजा, दो लोगों ने हादसे से बचाया- प्रतीकात्मक तस्वीर (Credit- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • एक सपोर्ट केबल के टूटने की वजह से प्लेन में दुर्घटना
  • 20 मिनट तक प्लेन के दरवाजे से लटके दिखे दो लोग

उड़ान के दौरान प्लेन का एक दरवाजा खुल जाता है. जिसके बाद लोगों में दहशत फैल जाती है. हालांकि दो लोगों ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया. वह दोनों प्लेन की गेट से लटक गए और उसे पूरी तरह से खुलने नहीं दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दो लोग प्लेन के दरवाजे को पकड़कर खड़े दिखते हैं. वहीं बाकी पैसेंजर्स दहशत में उस दरवाजे की तरफ टकटकी लगाए देखते रहते हैं.

Advertisement

वीडियो ब्राजील का है. जहां प्लेन में दो पुरुष एक दरवाजे को पकड़े दिखते हैं. वह दोनों 20 मिनट तक उस दरवाजे से वैसे ही लटके रहते हैं. जब तक कि प्लेन सुरक्षित लैंड नहीं कर जाती है.

मेट्रो की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक सपोर्ट केबल के टूटने की वजह से प्लेन में यह घटना हुई थी. इस प्लेन का नाम Embraer 110 Bandeirante है. इसमें 15 से 21 पैसेंजर ही उड़ान भर सकते हैं.

यह प्लेन मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे जोर्डाओ से टेक ऑफ हुई थी. इसमें 12 लोग बैठे थे. प्लेन को रियो ब्रैंको में लैंड करना था. टेक ऑफ से थोड़ी देर बाद ही कुछ पैसेंजर्स ने अलग तरह की आवाज सुनाई देने की शिकायत की.

थोड़ी देर बाद ही प्लेन का लेफ्ट डोर अचानक खुल गया और हवा आने लगी. इससे लोगों में दहशत फैल गई. प्लेन के लेफ्ट इंजन के प्रोपेलर में दरवाजे का हैंडरेल चला गया. हालांकि, इस दरवाजे को दो पुरुषों ने पकड़ लिया और उसे खुलने नहीं दिया.

Advertisement

एहतियातन प्लेन के पायलट ने इंजन को डिक्टिवेट कर दिया. वह सेफ लैंडिंग कराने में सफल रहा. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई.

रियो ब्रैंको एयरोटैक्सी के प्रवक्ता ने मामले को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा- मामले की जानकारी देश के सेंटर ऑफ इन्वेस्टिगेशन और प्रेवेंशन ऑफ एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट्स को दे दी गई है. अब प्लेन की मरम्मत करवा दी गई है. और वह अब फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement