Advertisement

शॉकिंग! महज 3 मिनट में 15,000 फीट नीचे आया विमान, सामने आईं हैरान करने वाली PHOTOS

नॉर्थ कैरोलिना के चारलोट से विमान संख्या 5916 फ्लोरिडा के गेन्सविले जा रहा था. तभी विमान में तेजी से प्रेशर फील हुआ. इसका पता उसमें बैठे यात्री को चल गया.

कई हजार फीट नीचे आया विमान (तस्वीर- ट्विटर) कई हजार फीट नीचे आया विमान (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

एक सोशल मीडिया यूजर ने विमान की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी हैरान करने वाली हैं. ये विमान 3 मिनट के भीतर 15,000 फीट नीचे आ गया था. अमेरिकन एयर का विमान फ्लोरिडा के लिए उड़ान भर रहा था. घटना शुक्रवार की है. नॉर्थ कैरोलिना के चारलोट से विमान संख्या 5916 फ्लोरिडा के गेन्सविले जा रहा था. तभी विमान में तेजी से प्रेशर फील हुआ. इसका पता उसमें बैठे यात्री को चल गया.

Advertisement

ये शख्स यूनिवर्सिटी प्रोफेसर हैरिसन होव हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को साझा किया है. उनका दावा है कि उन्हें धमाके जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं, कुछ जलने की दुर्गंध आ रही थी और कान बज रहे थे. ये सब काफी डरावना था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में यात्री ऑक्सीजन मास्क लगा रहे हैं. हैरिसन और अन्य यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- चोर ने पर्स लूटने के लिए महिला पर मारा झपट्टा, बेटे ने सिखाया तगड़ा सबक- VIDEO

ये बेहद डरावनी थी- यात्री

अपने ट्वीट में हैरिसन ने लिखा है, 'मैंने बहुत बार उड़ान भरी है. लेकिन ये बेहद डरावनी थी. फ्लाइट के क्रू को सलाम- अमेरिकन एयर के कैबिन क्रू और पायलटों को. तस्वीरों में जलने की दुर्गंध, जोरदार धमाके और कान बजने को कैप्चर नहीं किया जा सका है. धरती पर आकर अच्छा लग रहा है.' उनके इस ट्वीट पर अमेरिकन एयरलाइन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'हम और हमारी #AATeam ने उस डरावने समय में आपका बहुत ख्याल रखा! अच्छे काम के लिए हम उन्हें कुछ प्रशंसाएं भेजेंगे.' 

Advertisement

आखिर कैसे हुई ये घटना?

हैरिसन होव ने कुछ अन्य ट्वीट भी किए. इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वाह और 3 मिनट में लगभग 15000 फीट भी. समझ में आता है कि लोगों को परेशानी क्यों हो रही थी.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उड़ान के बीच में कुछ खराबी आ गई और केबिन में दबाव कम हो गया था. जलने की दुर्घंध को स्पष्ट रूप से ऑक्सीजन कनस्तरों के इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. विंग फ्लैप हमारी ऊंचाई को तुरंत कम करने के लिए निकाले गए ताकि अधिक ऑक्सीजन आ सके. ये डरावना था लेकिन सब ठीक हो गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement