Advertisement

'2500 महिलाओं संग अफेयर' पर स्टार खिलाड़ी ने दिया ये जवाब

नसतासे के ऑटोबायोग्राफी में दावा किया गया था कि उन्होंने 2,500 लड़कियों के साथ रोमांस किया है. इस पर सफाई देते हुए अब नसतासे ने कहा है कि वह महिलाओं से प्यार करते हैं और एक महिला से प्यार करना नॉर्मल है.

साल 2019 में नसतासे ने 30 साल छोटी लड़की से की थी शादी (Credit-GettyImages) साल 2019 में नसतासे ने 30 साल छोटी लड़की से की थी शादी (Credit-GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं इली नसतासे
  • इली ने कहा- मुझे महिलाएं पसंद हैं

महान टेनिस प्लेयर इली नसतासे ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे महिलाओं से पसंद करते हैं और महिला से प्यार करना नॉर्मल है. रोमानिया के पूर्व world No. 1 tennis player इली नसतासे प्लेबॉय की तरह अपनी लाइफ जीने के लिए मशहूर रहे हैं. दुनिया के पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी ने एक बार दावा किया था कि पत्नी से मिलने से पहले तक उन्होंने 2,500 लड़कियों के साथ संबंध बनाए थे.

Advertisement

इली नसतासे ने ऑटोबायोग्राफी में दावा किया था कि उन्होंने 2,500 लड़कियों के साथ सेक्स किया है. लेकिन सालों बाद उन्होंने अब इस आंकड़े को कम कर के बताया है. डेली मेल से बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे महिलाएं पसंद हैं. मैं महिलाओं से प्यार करता हूं. एक महिला से प्यार करना नॉर्मल है.

2,500 लड़कियों से रोमांस करने की बात को लेकर नसतासे ने कहा- नहीं, इतना ज्यादा नहीं. ऑटोबायोग्राफी में इस बात को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया था. वे लोग एक बड़ा नंबर चाहते थे ताकि वह ज्यादा बिके. हालांकि, जब उनसे सही आंकड़ा पूछा गया, तो उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया.

नसतासे ने कहा- मैं नहीं जानता- 300, 400? मैंने कभी गिनती नहीं की. मुझे अच्छा नहीं लगता है. मैं कैसे याद रखता? खैर, इससे क्या बदल जाएगा- 2500 या 500, कोई मुझे इसके लिए मेडल नहीं देने वाला है. लेकिन बहुत सारी लड़कियां थीं.

Advertisement

नसतासे ने खेल के दौरान लड़कियों से मिलने वाले ऑफर को लेकर कहा- मैं मना कर देता था. कभी-कभी मैं बहुत थक जाता था क्योंकि मुझे टेनिस खेलना पड़ता था. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि नसतासे के दावे को किसी ने नोटिस नहीं किया. Maxim के ‘Living Sex Legends’ की लिस्ट में नसतासे को छठा स्थान मिला.

उस समय नसतासे तीसरी शादी करने जा रहे थे. रोमानिया की मॉडल अमालिया टीओडोसेस्कु उनकी तीसरी पत्नी बनीं. वे दोनों पहली बार साल 2004 में मिले थे. कहा जाता है कि तब नसतासे के 2500 लड़कियों के दावे को लेकर अमालिया ने कहा था कि वह इस बात से खुश है कि उन्होंने ऐसे शख्स को जीता है.

हालांकि, शादी के 6 साल बाद साल 2010 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2013 में नसतासे ने रोमानिया की फैशन मॉडल ब्रिगिट एसफैट से शादी की. फिर साल 2018 में वे दोनों अलग हो गए. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने खुद से 30 साल छोटी लड़की आयोआना सिमियोन से शादी की. नसतासे दावा करते हैं कि उन्हें बेडरूम में एक से ज्यादा लड़कियां पसंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement