Advertisement

बवंडर में फंस गया खिलाड़ी, अंपायर ने दौड़कर ऐसे बचाई जान! VIDEO कर देगा हैरान

मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग अंपायर की तारीफ कर रहे हैं. उसने फुर्ती दिखाते हुए बवंडर से खिलाड़ी को बाहर निकाला.

खेल के मैदान में आ गया बवंडर (फोटो- ट्विटर) खेल के मैदान में आ गया बवंडर (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

खेल के मैदान में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. फिर चाहे मैदान क्रिकेट का हो या बेसबाल का. हाल ही में बेसबाल गेम के दौरान ऐसी ही एक घटना हुई जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग अंपायर की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है. यहां बीते रविवार को यूथ बेसबॉल गेम (Baseball Game) के दौरान अचानक बवंडर आ गया. धूल भरे इस बवंडर की चपेट में मैच खेल रहा 7 साल का एक बच्चा आ गया. वह हवा के झोंकों में फंस गया, तभी पास में खड़े अंपायर ने फुर्ती दिखाते हुए उसे बचा लिया. 

मैदान में बवंडर का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे छोटे बच्चों का बेसबॉल मैच चल रहा है. इसी दौरान मैदान में बवंडर (Tornado) आ जाता है. बवंडर देख बैट पकड़े लड़का मौके से हट जाता है लेकिन पीछे कीपिंग कर रहा बच्चा उसकी चपेट में आ जाता है. हालांकि, तभी अंपायर हरकत में आता है और उसे गोद में उठाकर बवंडर से अलग कर देता है. 

Advertisement

इस दौरान हवा के झोंके से अंपायर की टोपी उड़ जाती है. कुछ ही मिनट में स्थिती सामान्य हो जाती है और बेसबाल गेम फिर से शुरू हो जाता है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, ये मैच जैक्सनविले के फोर्ट कैरोलीन एथलेटिक एसोसिएशन बेसबॉल मैदान में खेला गया था. वहीं, बवंडर में फंसे बच्चे की पहचान 7 साल के जोया के रूप में हुई है. उसने कहा- 'मैं डर गया था कि कोई मुझे बाहर खींच लेगा.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement