Advertisement

'मुझे कैंसर है, बस आखिरी बार...', जुआ खेलने के लिए शख्स ने जुटाया 10 लाख का डोनेशन

कैलिफोर्निया के एक शख्स ने खुद को गंभीर बीमारी होने की बात कहकर आम लोगों से लगभग 10 लाख रुपये का डोनेशन जुटा लिया. उसने सीधे बताया भी कि वह इन पैसों से जुआ खेलने वाला है. शख्स के झूठ का खुलासा तब हुआ जब उसने खुद अपना सच उगला.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- getty) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

कई लोग अपने गलत इरादों के लिए झूठ बोलकर कुछ ऐसा करते हैं कि लोगों का भरोसा टूट जाता है और वे जरूरतमंदों की मदद से भी कतराने लगते हैं. हाल में  रॉबर्ट मर्सर (Robert Mercer) नाम के शख्स का ऐसा ही मामला आया है, जिसने गंभीर बीमारी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए. कैलिफोर्निया के इस शख्स की चालाकी का पता तब चला, जब उसने खुद सब कुछ कुबूल किया.

Advertisement

आम तौर पर जब किसी को कोई गंभीर बीमारी होती है तो लोगों को उसपर तरस आने लगता है. ऐसे किसी जरूरत मंद की मदद के लिए कई डोनेशन कैंप भी चलाए जाते हैं. इन कैंपेन से अक्सर इतना पैसा जुट जाता है कि किसी मजबूर और बीमार की मदद हो जाए. कुछ दरियादिल लोग अक्सर ही इस तरह के डोनेशन करते रहते हैं ताकि वह किसी का भला कर सकें.

'मुझे स्टेज 4 का कोलन कैंसर है...'

लेकिन रॉबर्ट ने तो सीधे- सीधे जुआ खेलने के लिए लाखों का डोनेशन जुटा लिया.  उसने GoFundMe कैंपेन से मदद ली. रॉबर्ट ने बताया- मैं एक पोकर प्लेयर हूं और लास वेगास में होने जा रहे वर्ल्ड सीरीज पोकर मेन ईवेंट में खेलना उसका हमेशा का सपना रहा है. मुझे इसी साल अगस्त में मालूम हुआ कि मुझे स्टेज 4 का कोलन कैंसर है और मैं ज्यादा नहीं जियूंगा. इसीलिए मैं आखिरी बार इस इवेंट में खेलना चाहता हूं. मेरी मदद करें.'

Advertisement

जुआ खेलने को जुटाए 10 लाख रुपये

अपने इस पोस्ट से उसने कैंपेन के जरिए लगभग 12025 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) का डोनेशन जुटा भी लिया. लेकिन अब उसने बड़ा खुलासा करते हुए लास वेगास रिव्यू जनरल को बताया है कि- ये सब झूठ था. मैंने कैंसर के बारे में झूठ बोला था. मुझे कोई कैंसर नहीं हैं. ये सब मैंने पैसे जुटाने के लिए किया था. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.

सच पता लगते ही टूर्नामेंट से निकाला
 
अखबार के मुताबिक, मर्सर ने जून में GoFundMe की शुरुआत की थी. लेकिन कुछ महीनों बाद, पोकर कम्युनिटी के लोगों को मर्सर की स्थिति को लेकर डाउट हुआ. इसके बाद खुद अपने झूठ का खुलासा किया . जिसके ठीक बाद उसे टूर्नामेंट से निकाल दिया गया.

.मामले की कानूनी जांच जारी

GoFundMe के प्रवक्ता जेफ प्लैट ने बताया कि मर्सर के कबूलनामे के बाद से ऑनलाइन फंडरेजर को हटा दिया गया है. प्लैट ने एक बयान में सीएनएन को बताया, "गोफंडमी हमारे मंच के दुरुपयोग के प्रति जीरो टोलरेंस रखता है और हमारे जरिए लोगों की दया का फायदा उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा."उन्होंने आगे कहा कि सभी डोनर्स को पूरा पैसा वापस कर दिया गया है, और रॉब मर्सर को फंडरेजर से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है." प्लैट के अनुसार, रॉबर्ट के खिलाफ मामले को लेकर GoFundMe कानूनी जांच में भी सहयोग कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement