
पढ़ाई लिखाई या होमवर्क से बचने के लिए बच्चे खूब तिकड़म भिड़ाते हैं लेकिन एक मासूम बच्चे ने तो हद ही कर दी. पूर्वी चीन में झेजियांग प्रांत के इस बच्चे ने स्कूल के होमवर्क को करने से बचने के लिए कुछ ऐसा कर डाला कि उसके घर पर पुलिस ही पहुंच गई. इसके बाद जब पुलिस को सही माजरा समझ आया तो उसने अपना सिर पकड़ लिया.
खिड़की के बाहर दिखा था ऐसा
एक वीडियो क्लिप में, बच्चे के एक पड़ोसी को पुलिस अधिकारियों को नोट सौंपते हुए देखा जा सकता है. साथ ही समझाने की कोशिश कर रही है कि क्या हो रहा है. यह घटना 3 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे हुई जब लड़के के एक अनाम पड़ोसी ने एक नोट को घर की खिड़की से नीचे लहराते हुए देखा. दरअसल इसपर Help me लिखा था.
'बच्चे को रोते हुए भी देखा था'
चिंतित पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पड़ोसी ने ये भी बताया कि उसने उसी खिड़की के बगल में एक बच्चे को रोते हुए देखा था जहां से नोट निकल रहे थे. क्लिप में पड़ोसी कहता है, "मुझे डर है कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ होगा."
'बस अपने होमवर्क से बचने के लिए...'
यह पूछे जाने पर कि क्या उसने उस फ्लैट में रहने वाले परिवार के बारे में कुछ भी अजीब देखा था, उसे बस इतना याद था कि वह अक्सर नीचे की मंजिल पर एक भाई-बहन को एक साथ मौज-मस्ती करते हुए देखती थी. जब पुलिस ने लड़के का पता लगाया, तो उसने माना कि ये नोट एक झूठ था और वह बस अपने होमवर्क से बचने के लिए ऐसा कर रहा था.
'भेड़िया कहानी का रियल लाइफ वर्जन'
लड़के से सख्ती से बात करने के साथ-साथ, अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह एसओएस कॉन्सेप्ट के सही अर्थ और गंभीरता को समझे. इस कहानी ने मेनलैंज सोशल मीडिया पर कई लोगों को चौंका दिया और लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक व्यक्ति ने कहा- "यह भेड़िया चिल्लाने वाले लड़के का वास्तविक रियल लाइफ वर्जन है." दूसरे ने कहा, "मुझे अपने बच्चों को यह नकारात्मक उदाहरण दिखाना चाहिए."