Advertisement

31 साल बाद क्यों हो रही इस सेक्स वर्कर की हत्या की चर्चा?

एक सेक्स वर्कर की हत्या 1991 में कर दी गई थी. लेकिन उनके कातिलों का पता अब तक नहीं चल पाया है. 31 साल बाद अब भी मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक बड़ा ऐलान किया है.

अपने पार्टनर कैरोल के साथ काम करती थीं अमांडा बायर्न्स (Credit- Victoria Police) अपने पार्टनर कैरोल के साथ काम करती थीं अमांडा बायर्न्स (Credit- Victoria Police)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • अमांडा को हेरोइन की लत लगी हुई थी
  • हत्या के समय 23 साल की थीं अमांडा

एक सेक्स वर्कर की हत्या की गुत्थी 31 सालों से नहीं सुलझी है. लेकिन पुलिस हार नहीं मानी है. मामले की छानबीन अब भी चल रही है. पुलिस ने अब कातिलों की जानकारी देने वालों को करीब 8 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.

साल 1991 में ही अमांडा बायर्न्स की हत्या कर दी गई थी. तब वह 23 साल की ही थीं, अब इस घटना को 31 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनके किलर के बारे अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. यहां तक कि किसी संदिग्ध या फिर हत्या के पीछे के मोटिव के बारे में भी अब तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

पुलिस ने अब लड़की के कातिल का पता लगाने के लिए करीब 8 करोड़ रुपए का इनाम रखा है, ताकि कोई अपनी चुप्पी तोड़े. 

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. अमांडा St Kilda स्ट्रीट पर रहती थीं. उन्हें हेरोइन की लत लगी हुई थी और वह अपने पार्टनर कैरोल के साथ काम करती थीं. अमांडा लगभग 160CM लंबी और पतली थीं. उनके बाल हल्के सुनहरे भूरे रंग के थे और आंखें ब्राउन थीं.

अमांडा का परिवार 31 साल बाद उन्हें आज भी याद करता है. वे कहते हैं कि उसकी बेटी और बहन, उसे मांडा कहकर बुलाते थे. अमांडा के बारे में बताते हुए उनकी फैमिली ने कहा कि वह जीवंत, सुंदर, चुलबुली और शरारती थी. 

होमोसाइड स्कॉड इस मामले पर 31 साल से काम कर रही हैं. हालांकि, अब उस कम्युनिटी से उनके संबंध बेहतर हो गए हैं और उस एरिया के सेक्स वर्कर्स के साथ उनके रिश्ते अच्छे हो गए हैं. CCTV और मॉडर्न फोरेंसिक डेटा की कमी के वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

अमांडा और कैरोल, पेयर में काम करते थे. अगर किसी एक को काम मिलता था, तो दूसरा उनके साथ उनके रूम तक जाता था और फिर दरवाजे के बाहर खड़ा रहता था. लेकिन 6 अप्रैल, 1991 की रात कैरोल (जिनकी अब मौत हो चुकी है) के दांतों में दर्द था और उन्होंने उस दिन काम ना करने का फैसला किया था.

आधी रात के बाद अमांडा, एस्क्वायर मोटल से बाहर निकली थीं. वह कैरोल से मिलने के लिए कार्लिस्ले स्ट्रीट जा रही थीं. थोड़ी देर बाद अमांडा एक वैन में घुसी थीं, जिसमें कातिल के होने का शक है. अमांडा की बॉडी अगले दिन एलवुड बोटिंग क्लब के पास मिली थी.

1991 में ही कातिलों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. ऑफर के बावजूद पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लगी.

होमोसाइड स्कॉड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर डीन थॉमस ने कहा कि केस अभी भी एक्टिव है और जांच जारी है. पुलिस मानती है कि इस केस को सॉल्व किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement