Advertisement

पुलिस ऑफिसर ने कुत्ते को गोली मारी, हो गया बर्खास्त

कुत्ते पर गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद हो गया था.

प्रतीकात्मक फोटो/ फेसबुक प्रतीकात्मक फोटो/ फेसबुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

अमेरिकी राज्य आर्कन्सा के एक शेरिफ कार्यालय ने ड्यूटी के दौरान एक छोटे कुत्ते को गोली मारते कैमरे में कैद हुए एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. घटना में कुत्ता जख्मी हो गया था.

भाषा के मुताबिक, फॉल्कनर काउंट के शेरिफ टिम रयाल्स ने शनिवार को कार्यालय के फेसबुक पेज पर कहा कि डिप्टी शेरिफ कीनन वालेस को उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. यह कदम कॉनवे में हुई घटना के एक दिन बाद उठाया गया है.

Advertisement

आर्कन्सा डेमोक्रेट-गैजेट की खबर के मुताबिक, वालेस शुक्रवार शाम एक कॉल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जब रीज नाम के कुत्ते को चेहरे पर गोली मारी गई. इससे पहले शेरिफ के दफ्तर ने बयान में कहा था कि कुत्ता आक्रामक था.

गोलीबारी की घटना को रिकॉर्ड करने वाले डाउ कैंडी ने अखबार को बताया कि वह कुत्ते को पशु चिकित्सक के यहां ले गए. घटना में कुत्ते का जबड़ा टूट गया है. रयाल्स ने कहा कि अभियोजक मामले की समीक्षा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement