Advertisement

इमरजेंसी कॉल आई तो फौरन मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन सच्चाई जान पकड़ लिया अपना सिर!

मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम को जो सच्चाई पता चली, उसे जानकर वह हैरान रह गई. क्योंकि इमरजेंसी कॉल करने वाला कोई इंसान नहीं था. खुद पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने चिड़ियाघर के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि वहां से किसी ने पुलिस को कॉल नहीं की थी.

जांच करने पहुंची पुलिस टीम हैरान रह गई (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी) जांच करने पहुंची पुलिस टीम हैरान रह गई (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पुलिस के पास एक इमरजेंसी कॉल आती है. जिसके बाद पुलिस टीम फौरन रिस्पॉन्ड करती है और मौके पर पहुंचती है. लेकिन मौके पर पहुंचते ही उसे जो सच्चाई पता चली, उसे जानकर वह हैरान रह गई. क्योंकि इमरजेंसी कॉल करने वाला कोई इंसान नहीं था, बल्कि यह कॉल चिड़ियाघर से एक बंदर ने की थी. 

पुलिस जब जांच-पड़ताल करने चिड़ियाघर पहुंची तो उसे पता चला कि एक बंदर ने पुलिस टीम को इमरजेंसी कॉल लगा दी थी. खुद पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से इस घटना के बारे में बताया है. 

Advertisement

इमरजेंसी कॉल एक चिड़ियाघर से आई थी

दरअसल, ये मामला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के San Luis Obispo County का है. जहां इमरजेंसी नंबर 911 पर पुलिस टीम को एक कॉल मिली. रिंग होते ही कॉल डिसकनेक्ट हो गई. पुलिसकर्मी द्वारा वापस कॉल और टेक्स्ट करने की कोशिश की गई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. क्योंकि यह कॉल एक चिड़ियाघर से आई थी, ऐसे पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल करने लगी. 

जब उन्होंने चिड़ियाघर के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि वहां से किसी ने पुलिस को कॉल नहीं की थी. कर्मचारियों ने भी बताया कि चिड़ियाघर में कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी. हालांकि, कुछ देर में उन्हें पता चल गया कि ये कॉल चिड़ियाघर के एक बंदर ने की थी. ये बंदर Capuchin प्रजाति का है, जो कि स्वभाव से काफी जिज्ञासु होते हैं. 

Advertisement

कर्मचारियों ने बताया कि जिस वक्त पुलिस के पास कॉल गई बंदर चिड़ियाघर में खुला घूम रहा था. ऐसे में हो सकता है कि उसी ने 911 नंबर डायल कर दिया हो. बंदर अक्सर फोन नंबर डायल करते हुए लोगों को देखता था, इसी तर्ज पर उसने भी कॉल लगा दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement